तीन-चार दिनों से हुई बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त

संसू, पलासी (अररिया): प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन-चार दिनों से तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मकई, आम व लीची के नुकसान की बात कही गयी है। साथ ही जल जमाव व कीचड़ से आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन - चार दिनों से रुक-रुककर तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से विभिन्न कच्ची सड़कों पर जल जमाव व कीचड़ से आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस कारण लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं।

वहीं तेज हवा के कारण मकई फसल के गिरने से नुकसान का खतरा बढ़ गया है। साथ ही तेज हवा के कारण आम के टिकोले व लीची के गिरने की बात बतायी गयी है। ---------चोरी दुकान में ------------------------------संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या 14 के शिक्षक कॉलोनी से रविवार को दवा व्यवसायी राजकिशोर नायक की बाइक चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया है। पीड़ित दवा व्यवसायी ने बताया कि रोजाना की तरह रविवार को लगभग दो बजे खाना खाने के लिए घर गए और बाइक को घर के गेट के सामने लगा कर हैंडल लॉक कर खाना खाने घर के अंदर गए। लगभग बीस मिनट के बाद खाना खाकर जब बाहर निकले तो बाइक गायब था। उन्होंने बताया कि बजाज डिस्कवर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 01 ए टी 9846 है जो मेरे पुत्र अमित कुमार सोनू के नाम से रजिस्टर्ड है। चोरी की सूचना रानीगंज थाना को दे दी गई है। रानीगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार