कोरोना से जंग हुई तेज, 304 मिले संक्रमित, 334 हुए स्वस्थ

मुंगेर। जिला में कोरोना के खिलाफ जंग तेज हो गई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक साथ कई मोर्चे पर कोरोना को मात देने की तैयारी में जुटी हुई है। कोरोना जांच और वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी गई है। सोमवार को जिला में 1737 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें कोरोना के 304 नए मरीज मिले। वहीं, दूसरी ओर 334 व्यक्ति कोरोना को हराने में सफल रहे। जिला में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2570 है। चिकित्सा संस्थानों में इलाजरत व्यक्तियों की संख्या 55 है। वहीं, होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या 1988 है। डीएम रचना पाटिल ने सिविल सर्जन और सभी पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया कि चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ का दल गठित करें और घर घर जा कर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी करें। होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य का डाटा एक्सल सीट में तैयार करने के निर्देश दिए गए। आम लोगों को चिकित्सीय परामर्श देने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसमें 24 घंटे तीन पालियों में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

नहीं थम रहा कोरोना विस्फोट, फिर मिले 304 नए मरीज यह भी पढ़ें
इन नंबरों पर ले सकते हैं चिकित्सीय सलाह
टॉल फ्री नंबर एवं कंट्रोल रूम नंबर

1 जिला टॉल फ्री नंबर 18003456627
2 मोबाइल नंबर 8936891271
3 जिलादूरभाष नंबर 06344228442
4 राज्य टॉल फ्री नंबर 104 कंट्रॉल रूम ड्यूटी रोस्टर
सुबह छह बजे से दो बजे दोपहर तक
डॉ. दीपक
मोबाइल नंबर :7091903759
------------------------------
दो बजे दोपहर से रात दस बजे तक
डॉ. अनुज
मोबाइल नंबर :9473213299
--------------------------
रात दस बजे से सुबह छह बजे तक
डॉ. देवरथ
मोबाइल नंबर-6205607430
----------------------------
दवाओं की नहीं है कमी
डीएम ने बताया कि जिला में आवश्यक दवाईयां और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। जिला के चिकित्सा संस्थानों में 5 बाईपेप मशीन एवं 48 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। आवश्यक जीवन रक्षकदवाओं की कालाबाजारी एवं जमाखोरी की रोकथाम के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को दो दवा दुकानों में छापामारी की गई। कोरोना से बचाव में टीकाकरण अहम हथियार है। जिला में प्रथम और द्वितीय डोज मिल कर अब तक एक लाख दस हजार 22 लोगों को टीका दिया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू है। इसलिए सभी योग्य लाभुक अपना निबंधन करा कर टीका अवश्य लें। डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 60 हजार 194 परिवारों के बीच तीन लाख 61 हजार 164 मास्क एवं नगर निकायों में 4427 रिक्शा, ठेला, सफाईकर्मी एवं फुटपाथी दुकानदारों के परिवारों के बीच 25562 मास्क एवं 4727 साबुन का वितरण किया जा चुका है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सात दुकानों को सील किया गया है। वहीं, पूरे जिले में 71300 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार