कंटोल रूम की स्थापना कर मोबाइल नंबर जारी

संसू,सिकटी(अररिया): कोविड 19को लेकर प्रखंड में आम लोगों के सुविधा को लेकर कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। प्रखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर जारी कर दिया गया है।जहां पर 24 घंटे रोस्टर के अनुसार कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।कंट्रोल रूम में सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।साथ ही पुलिसकर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।कोरोना वायरस से बचाव,रोकथाम व नियंत्रण से संबंधित सूचनाओं को प्रखंड स्तर पर संकलन,समन्वय एवं निगरानी टीम को उस स्थल तक भेजने हेतु बीपीआरओ कृष्णदेव सिंह की निगरानी में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है।प्रखंड मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का नम्बर 7761087071 को सार्वजनिक कर दिया गया है।चौबीस घंटे संचालन के लिए कंट्रोल रूम के लिए कुल तीन टीमें गठित की गई है।कोविड़ 19 को लेकर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, इसका उद्देश्य, इसके द्वारा प्रखंड क्षेत्र में संचालित टीकाकरण केंद्र, किसी भी बिषम परिस्थिति को लेकर आम लोगो द्वारा कोई सूचना किसी प्रकार की सहायता प्रदान किया जा सके। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी केडी सिंह को, नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है। -----------------------------------------बेमौसम बारिश जारी ----------------------------संसू,सिकटी (अररिया): प्रखंड क्षेत्र मे बे मौसम की लगातार हो रही बारिश से किसानो को काफी कठिनाई हो रही है।सोमवार को हुई बारिश से मक्के की फसल की कटाई शुरु होने से इस फसल को रखने एवं उसे तैयार करना मुश्किल हो गया है। खेतों में मक्के के टुटे बाली पानी मे भींग रहे है तो तैयार फसल सुखाने का मौका नही मिल रहा है। ग्रामीण सड़क कीचड़ मय हो गया है। जिससे आवागमन मे कठिनाई हो रही है। नये निर्माणाधीन पुल के लिए डायवरसन में पानी लगने से रास्ते मे कीचड़ हो जाने से आवागमन में बाधा आ रही है। किसान अशोक कुमार झा, भागवत मंडल, अनिल झा आदि ने बताया कि मक्के की फसल पक गई है।जिसे तोड़कर खेत मे जमा करवाया लेकिन बारिश हो जाने से वो खेत मे ही पड़ा है।जो खराब हो रहा है।पिछले साल भी इस समय यही हाल था जिसके कारण किसान को काफी नुकसान हुआ। इस समय लाकडाउन होने के कारण वैसे मक्के का भाव गिरा हुआ है। उपर से ये आफत की बारिश ने किसानो को बेहाल कर रख दिया है।मौसम विभाग के अनुमान से बारिश की संभावना आगे के दिन भी हो सकती है अगर यही हाल रहा तो किसानो की फसल बर्बाद हो सकती है।

तीन-चार दिनों से हुई बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार