किराना व्यवसायी की मौत

संसू,सिकटी (अररिया): सिकटी प्रखंड के बरदाहा बाजार के एक किराना व्यवसायी की सोमवार को अचानक मृत्यु हो गई। जिस पर लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है। स्वजनों के मुताबिक मृतक अनिल गुप्ता करीब दस दिन से बीमार चल रहे थे। स्थानीय ईलाज से सुधार नही होने पर पूर्णिया ले जाकर दिखाया।जहां उनकी कोरोना जांच पाजिटिव पायी गयी थी।फिर वो घर आकर होम आईसोलेट हो गए। दिन ब दिन हालत बिगड़ने के बाद आज उन्हें सांस लेने मे तकलीफ होने लगी तो स्वजन सिकटी पीएचसी ले गए लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी सांस रुक गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजयेन्द्र पंडित ने बताया कि उनका ईलाज पूर्णिया मे हुआ था।सिकटी में उनके पाजिटिव होने का कोई रिकार्ड नही है।खराब स्थिति मे जब उन्हे लाया गया तो आक्सीजन देने का प्रयास किया गया।बार बार फेफड़े को पंपिग करने पर भी कामयाबी नही मिली।तब तक उनका श्वसन तंत्र काम करना बंद कर दिया था।पाजिटिव होने की हालत मे स्वजनोको कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया गया है।इधर लोगो का कहना है कि पूर्णिया मे डाक्टर ने हिचकी आने पर आक्सीजन लेवल चेक करने का बात कही थी।कल से ही उन्हें हिचकी आने पर ऐसी परेशानी हो रही थी।बहरहाल सिकटी में कोरोना से मरने वालो की संख्या चार हो गई है।जो चिता का विषय है। -----------------------------बज्रपात से मौत ---------------------------संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): फुलकाहा थाना क्षेत्र के अंचरा पंचायत के तोपनवाबगंज में सोमवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तोपनवाबगंज वार्ड संख्या 13 निवासी 50 वर्षीय देवनारायण यादव की मौत मकई के खेत में हो गई। वह अपने पुत्र पंकज कुमार यादव के साथ मकई तोड़वाने के लिए अपना खेत पहुंचे थे। उनका पुत्र पंकज कुछ देर रहने के बाद वापस घर लौट आया। इस बीच आंधी पानी हुई जो काफी देर तक मृतक देवनारायण यादव घर नहीं लौटा तो स्वजनों को चिता हुई और खेत की तरफ उसे देखने के लिए स्वजन गए तो खेत में धूल से सना शव मिला। शव देखते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना फुलकाहा थाने को दी गई सूचना पाकर थानाध्यक्ष हरेश तिवारी एएसआइ श्रीराम शर्मा व पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया छानबीन शुरू कर दी। फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेजा जाएगा। नरपतगंज अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजनों को आपदा कोष से चार लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मृतक देवनारायण यादव अपने पीछे एक पुत्र एवं तीन पुत्री छोड़ गए।

तीन-चार दिनों से हुई बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार