MP: एक्टिव Covid केस 1.11 लाख पार,टेस्टिंग गाइडलाइंस का पालन नहीं

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का डेटा देखने पर तो स्थिति काबू में लग रही है लेकिन लगातार सरकारी डेटा पर ही सवाल उठ रहे हैं. 11 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक राज्य में 9,715 नए केस सामने आए हैं और 81 लोगों ने राज्य में कोरोना की वजह से जान गंवाई है. वहीं अब राज्य में करीब 1.11 लाख एक्टिव केस हो गए हैं. अब तक मध्य प्रदेश में कुल 6501 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. सरकार टेस्टिंग में भी अब गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रही है.

टेस्टिंग ठीक से नहीं हो रही
मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट एकदम से गिरकर 15% पर आ गई है. 10% पॉइंट की ये सीधी गिरावट के बाद सरकारी डेटा पर शक होने लगा है. इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह सरकार की टेस्टिंग रणनीति है. रैपिड एंटीजन टेस्टिंग को लेकर सवाल उठते रहे हैं और मध्य प्रदेश सरकार उसी टेस्टिंग पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखा रही है.
देशभर में हो रही कोरोना से रिकॉर्ड मौतें
12 मई को जारी डेटा के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के 3,48,421 नए मामले आए हैं. अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 4205 नई मौतें हुई हैं और अब कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में एक्टिव केस की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है.
कोरोना से जंग में मुंबई की तारीफ, फिर वॉरियर्स क्यों हैं उदास?

अन्य समाचार