DRDO के ऑक्सीकेयर सिस्टम को पीएम केयर्स फंड ने किया मंजूर, खरीदी जाएंगी डेढ़ लाख यूनिट

नई दिल्ली, एएनआइ। पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) ने डीआरडीओ की तरफ से तैयार किए गए ऑक्सीकेयर सिस्टम को मंजूरी दे दी है। जल्दी ही इसकी सप्लाई प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Defence Research and Development Organistaion- DRDO) की तरफ से बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई है। बता दें कि डीआरडीओ के कोविड ड्रग 2-deoxy-D-glucose (2-DG) को हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।

PM CARES Fund has approved procurement of 1,50,000 units of Oxycare System developed by DRDO at a cost of Rs 322.5 Cr. It's a SpO2 based Oxygen Supply System, that regulates oxygen being administered to patients based on sensed SpO2 levels: DRDO pic.twitter.com/hkdcSZLtY6
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पीएम केयर्स फंड ने 322.5 करोड़ रुपये की लागत से डीआरडीओ द्वारा विकसित ऑक्सीकेयर सिस्टम की 1,50,000 यूनिट की खरीद को मंजूरी दी है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Defence Research and Development Organistaion- DRDO) के मुताबिक,यह एक SpO2 आधारित आक्सीजन सप्लाई सिस्टम है, जो आक्सीजन को नियंत्रित करता है, जो महसूस किए SpO2 स्तर के आधार पर मरीज तक आक्सीजन पहुंचाता है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार