वार्ड क्रियान्वयन समिति बाहर से आने वाले लोगों पर रखेगी नजर

मधेपुरा। राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग ने वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति को एक और जिम्मेदारी दी है। नई जिम्मेदारी के तहत समिति कोरोना काल में बाहर से आने वाले लोगों और प्रवासी मजदूरों की निगहबानी करेगी। समिति बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी स्थानीय बीडीओ और चिकित्सा पदाधिकारी को देगी, जहां बाहर से पहुंचे लोगों को पूर्ण जांच के बाद घर जाने की अनुमति मिलेगी। इससे संक्रमण के प्रभाव को रोकने में मदद मिलेगी। जारी आदेश के बाद क्षेत्र में आदेश का पालन कराया जा रहा है। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। प्रवासी मजदूर के राज्य के बाहर से आगमन को लेकर वार्ड क्रियान्वयन समिति इन पर नजर रखेगी। वैसे व्यक्ति जो बिना जांच कराए। विभिन्न मार्गों से अपने घर पहुंच रहे हैं। इसकी सूचना स्थानीय बीडीओ और चिकित्सक प्रभारी को देगी। साथ ही समिति को यह भी निर्देश दिया गया है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति द्वारा कोरोना को लेकर जारी नियमों का उल्लंघन करने पर इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दें। ऐसे लोगों पर कार्रवाई का भी आदेश जारी किया गया है। ऐसे कार्यों के लिए पंचायती राज विभाग ने इन प्रतिनिधियों की भूमिका चयनित कर दी है। बताया जाता है कि पंचायती राज संस्थाओं को सक्रिय करते हुए इस बाबत जिलाधिकारी को पत्र भेज उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। जहां वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति अन्य लोगों से समन्वय स्थापित करेगी। अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के आगमन पर नजर रखेगी।


कोविड सेंटर में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की हुई नियुक्ति
मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के हरैली गांव स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई। इसके लिए एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने आदेश पत्र जारी किया है। अस्पताल प्रबंधक से मिले शिकायत के बाद कोविड सेंटर परिसर में अधिकारियों की तैनाती का निर्णय लिया। अस्पताल प्रबंधक ने कोविड मरीजों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किए जा रहे दु‌र्व्यवहार के बाद एसडीएम को पत्र लिखा था। उसके बाद एसडीएम और एसडीओपी ने कोविड वार्ड की सुरक्षा के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है। एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर आइसोलेशन सेंटर पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती का निर्देश दिया है। ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंद्रभूषण कुमार ने भी एसडीएम को आवेदन देकर कोविड सेंटर पर पुलिस पल नियुक्त करने की मांग की थी। जारी पत्र में उल्लेख है कि अनुमंडल कोविड सेंटर में भर्ती कोविड मरीज द्वारा कार्यरत चिकित्सक कर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार करने के साथ-साथ खुद को छत से कूद कर आत्महत्या किए जाने की घमकी दी जाती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल को बनाये आइसोलेशन केंद्र में पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती का आदेश दिया गया है। जहां दो शिफ्ट में अलग अलग एक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों,चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति का आदेश किया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार