सेवानिवृत्त शिक्षक चक्रधर प्रसाद का निधन, शोक

पूर्णिया। जानेमाने समाजसेवी और सेवानिवृत्त शिक्षक चक्रधर प्रसाद सिंह (95 वर्ष ) का हृदय गति रुकने के कारण मंगलवार को निधन हो गया। वे बसंतपुर चितामणि पंचायत के करमनचक के रहने वाले थे। इनके निधन से सिर्फ पूर्णिया जिला ही नहीं बल्कि आस पास पड़ोस के मधेपुरा और सहरसा जिले को भी काफी क्षति पहुंची है।

1990 के दशक में सेवानिवृत्त होने के बाद चक्रधर प्रसाद ने पेंशन में मिली दो लाख की राशि से जर्जर भवानीपुर और मजौरा बाजार के बीच पुलिया का निर्माण करवाया था। इसके बाद चर्चा में आने के कारण पूर्णिया के तत्कालीन जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वयं पहुंच कर इनका हौसला बढ़ाते हुए उस पुल का उद्घाटन भी किया था। जिला पदाधिकारी ने कहा था कि ऐसे लोग समाज में बहुत कम मिलते है जो समाज के लिए समर्पित होते है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने गांव के बच्चों के लिए क्रीड़ा मैदान सहित और भी बहुत ऐसे काम किए थे जिसमें इन की काफी तारीफ हुई थी । पूर्णिया जिला को छोड़ दें तो मधेपुरा एवं सहरसा के लिए हुई उन्होंने काफी सराहनीय कार्य किए साथ ही इन्होंने बलिया पुल के निर्माण के लिए सांसद और प्रखंड मुख्यालय सहित वरीय पदाधिकारियों के पास भी भूख हड़ताल करने में अहम भूमिका निभाई थी । पूर्णिया मधेपुरा एवं सहरसा के तत्कालीन और पूर्व सांसद, विधायक भी इनके छात्र रह चुके हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद अपने समाज और दूसरों के लिए समर्पित होने वाले लोगों में इनकी गिनती गिनी जाती थी। इनके निधन के बाद एक युग का अंत हो गया ।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार