Samsung Galaxy F52 5G की डिटेल्स लीक, यहां जानिए कीमत और पूरे स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F52 5G भारत में लॉन्च करेगा. हालांकि लॉन्च से पहले इस फोन की जानकारी सामने आई है. आपको फोन केरियर पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. माना जा रहा है कि 20 से 25 हजार के बीच इसकी कीमत हो सकती है.

जल्द ही भारत में Samsung का नया फोन Samsung Galaxy F52 5G भारत में लॉन्च होने वाला है. इस फोन की लॉन्चिंग से पहले कीमत और लाइव फोटोज लीक हुए हैं. ऐसे में फोन से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई हैं. लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy F52 5G में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. जानते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत क्या हो सकती है.
Samsung Galaxy F52 5G के स्पेसिफिकेशन्स
जानकारी के मुकताबिक Samsung Galaxy F52 5G के टॉप-राइट कॉर्नर में पंच-होल डिस्प्ले होगा. ये फोन एंड्राइड 11 बेस्ड और ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल का होगा. इस फोन में चिपसेट का सपोर्ट, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है. बात करें बैटरी की तो Samsung Galaxy F52 में 4,500mAh की बैटरी हो सकती है. जो 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ दी जा सकती है. इस फोन में 2.4GHz ऑक्टा-कोर Snapdragon 750G SoC चिपसेट सपोर्ट मिलेगा.
Samsung Galaxy F52 5G की कीमत
अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन की कीमत करीब 22,900 रुपये हो सकती है. इस साल कंपनी ने Samsung Galaxy F62 को लॉन्च किया था इस फोन को 23,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था. माना जा रहा है Samsung Galaxy F52 5G भी इसी के आसपास होगा.
अब बात करते हैं Samsung Galaxy F52 5G के मुकाबले की तो मार्केट में इन दिनों लॉन्च होने वाले ज्यादातर फोन इसी प्राइस रेंज और 5जी सपोर्ट के साथ आ रहे हैं. ऐसे में Vivo, Realme, Redmi जैसी कंपनियां सैमसंग के इस फोन को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. बात करें अगर Vivo V20 Pro के फीचर्स की तो इस फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. फोन में 6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. वीवो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉइड 11 पर काम करता है. आपको इसमें 4000 mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. इस फोन की कीमत 29,990 रुपये है.

अन्य समाचार