सख्ती का दिखने लगा असर, मिले 64 संक्रमित

जमुई। जिले में बदले मौसम की तरह संक्रमण की रफ्तार में भी कमी आई है। लॉकडाउन और सख्ती की कवायद रंग लाने लगी है। पिछले चार दिनों से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने लगा है। संक्रमितों के आंकड़े में गिरावट आई है। पिछले 12 दिनों में गुरुवार को सबसे कम संख्या में संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 64 नए संक्रमित की पहचान हुई। इसके पहले बुधवार को 133 संक्रमित की पहचान हुई थी। चौबीस घंटे में 197 संक्रमित की पहचान हुई। गुरुवार को 117 संक्रमित स्वस्थ भी हुए। लिहाजा एक्टिव केस की संख्या में गिरावट आई है। एक्टिव केस की संख्या बुधवार के 1451 से घटकर गुरुवार को 1395 पहुंचा। गुरुवार को विभिन्न गांवों के साथ ही एसएसबी पकरी और पीएसची सोनो के संक्रमित पाए गए। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 8307 संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 6882 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 1395 है।

-----------
घट रही एक्टिव केस की संख्या
जिले में संक्रमितों के स्वस्थ होने और संक्रमण की रफ्तार थमने से सक्रिय केस की संख्या में गिरावट आई है। 9 मार्च को एक्टिव केस की संख्या 1804 थी। 10 मार्च को यह घटकर 1743 पहुंचा। इसी प्रकार 11 मार्च को 1497 और 12 मार्च को 1451 पहुंच गया। कोरोना से जंग के बीच घटते एक्टिव केस व संक्रमितों की संख्या और बढ़ते स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या सुखद संकेत दे रहा है।
------
117 हुए स्वस्थ, दो की मौत
जिले में कोरोना को मात देकर गुरुवार को 117 संक्रमित स्वस्थ हुए। इस प्रकार अब तक 3498 स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार की रात व गुरुवार की रात दो संक्रमित की मौत हो गई।
----------
गुरुवार को पाए गए संक्रमित प्रखंडवार
प्रखंड-------------संख्या
बरहट----------------2
गिद्धौर---------------6
जमुई----------------7
झाझा----------------8
खैरा----------------15
लक्ष्मीपुर-----------15
सिकंदरा-----------1
सोनो---------------9
-----------
संक्रमण एक नजर में
गुरुवार को संक्रमित--64
कुल संक्रमित---8307
एक्टिव केस-----1395
स्वस्थ हुए--------3498
मौत----------55
--------
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार