Adhaar Card: घर बैठे मिनटों में अपडेट करें आधार की डिटेल्स, ये हैं आसान स्टेप्स

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज हमारा सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. सभी जरूरी कामों में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. इसके साथ ही आधार में दी गई जानकारियों को आपके बाकी दस्तावेजों में दी गई जानकारी से मेल खाना जरूरी है. अगर आपकी जानकारी मेल नहीं होती तो आपको परेशानियां उठानी पड़ सकती है.

ऐसे में आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं या फिर उसमें नाम,पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां बदलनी हों तो आप घर बैठे आसानी से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार केंद्र जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कैसे, आपको बता दें कि अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर अपने एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, में बदलाव कर सकते हैं.
UIDAI द्वारा दी गई सुविधा के अनुसार घर से ही आधार में कई बदलाव किए जा सकते हैं. हालांकि, अभी भी कुछ बदलाव और सुविधाएं ऐसी हैं, जिनके लिए आपको आधार कार्ड केंद्र पर जाना पड़ेगा.
आधार में क्या-क्या बदलाव कर सकते हैं? आधार कार्ड में आप अपना नाम, लिंग, पता, जन्म तिथि और भाषा को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, इसके अलावा परिवार/अभिभावक के डिटेल या बायोमेट्रिक अपडेट जैसे बाकी काम के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. गौरतलब यह सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जिन्होंने अपना वैध मोबाइल आधार कार्ड के साथ रजिस्टर किया है. चूंकि यह प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसके लिए OTP की जरूरत पड़ेगी, जो आधार के साथ जुड़ा हुआ है. इस वजह से आधार में अपडेट कराने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है.
अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके घर बैठे कैसे कर सकते हैं अपडेट- 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. 2. यहां आपको 'माई आधार' सेक्शन में जाकर 'अपडेट योर आधार' पर जाना होगा. 3. इसके बाद 'अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन' पर क्लिक करना होगा. 4. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. 5. इसके अलावा आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं. 6. अब यहां आपको 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करें. 7. नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें. 8. कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. 9. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें. 10. अब नए खुले पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे- 11. सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन 12. एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट 13. नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए 'अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा' पर क्लिक करना होगा. 14. इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.

अन्य समाचार