दतियाः आज 10 से 11 बजे खुलेगा टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन स्लॉट, 260 का होगा पंजीयन

दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)।

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इसमें उन्हीं लोगों को टीका लगाया जा रहा है जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए स्लॉट जिला टीकाकरण अधिकारी खोलते हैं। आमजन को पता नहीं चल पाता है कि कब स्लॉट खुला और वे रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं। शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन स्लॉट सुबह 10 से 11 बजे खोला जाएगा। सुबह 10 बजे कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण करा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. डी.के. सोनी ने बताया कि शुक्रवार को 260 लोगों का रजिस्ट्रेशन फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर होगा। कई बार लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है, क्योंकि स्लॉट कम हैं और टीका लगवाने के हितग्राही बहुत ज्यादा। इसलिए जरूरी है कि मोबाइल फोन के बजाए डेस्कटॉप या लैपटाप का इस्तेमाल करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आपके पास हाईस्पीड इंटरनेट उपलब्ध हो। मोबाइल फोन से रजिस्ट्रेशन कराने पर जब तक ओटीपी आता है और आप पोर्टल से बाहर जाकर ओटीपी देखते हैं उतने में स्लॉट भर सकते हैं। इसलिए दूसरी डिवासइ का इस्तेमाल करेंगे तो स्लॉट मिलने के मौके बढ़ेंगे।
इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन
- ुुु.र्बुैह.र्यप.ैह पर लॉग ऑन करें।
- अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर एंटर करें।
- मोबाइल पर आए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) डालें और वैरीफाई पर क्लिक करें।
- इसके बाद फोटो आइडी का ऑप्शन चुनें (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) और आइडी नंबर भरें।
- रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और इसके बाद अकाउंट डिटेल दिखने लगेंगी।
- एड मोर ऑप्शन को क्लिक परिवार के अन्य लोगों को भी जोड़ सकते हैं।
- शेड्यूल अप्वाइंटमेंट बटन पर क्लिक करें।
- यहां पर प्रदेश, जिला और पिनकोड के जरिए नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर चुनें।
- उपलब्ध दिन और तारीख चुने और बुक के बटन पर क्लिक करें।

अन्य समाचार