227 नए लोग हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

संवाद सूत्र, अररिया: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार फिर से बढ़ने लगा है। पिछले दो दिनों से लगातार 200 से अधिक मरीज इस वायरस से संक्रमित पाए गए है। गुरुवार को 227 नए मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1764 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले मरी•ाों की संख्या भी अच्छी है। गुरुवार को 173 मरी•ाों द्वारा इस वायरस को मात दी गई। अब तक 11349 मरी•ा इस वायरस से संक्रमित हुए है जबकि 9795 मरी•ा संक्रमण से पूरी तरह उबरकर ठीक हो चुके है। जिले में अब तक 34 मरी•ाों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। जिले में फिलहाल 1719 मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत है। अन्य मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का प्रतिदिन काउंसिलिग की जा रही है। -------------------------------------------------------नंबर प्लेट की हो रही जांच -----------------------------------संसू सिकटी (अररिया): कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र की पुलिस अब और सख्त हो गई है। क्षेत्र के सभी चौक चौराहे पर वाहनों की सघन चेकिग शुरू कर दी गई है। अपने- अपने थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष सघन वाहन जांच अभियान चला रहे हैं। इस दौरान मास्क के अलावा जरूरी कागजात सहित नंबर प्लेट की भी जांच करते देखें गए। सिकटी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, बरदाहा थानाध्यक्ष राजेश रंजन तथा के नेतृत्व में अपने थाना क्षेत्र में सघन चेकिग अभियान चलाया गया। इसमें बाइक सवार, कार सवार सभी को रोककर पुलिस पूछताछ करती दिखी। सत्यापन के बाद ही पुलिस ने जाने की अनुमति दी। इस दौरान दर्जनों वाहन चालकों का चालान काटा गया।


युवाओं पर पुलिस की सख्त नजर-- बिना काम से बाहर घुम रहे युवाओं को पुलिस उठक बैठक भी करा रही। क्षेत्र में क‌र्फ्यू जैसा माहौल है। गली मोहल्ले में भीतर भी जवानों को पेट्रोलिग के लिए लगाया गया है। सड़कें सुनसान है और अधिकांश इलाका सुनसान पड़ा है। गुरुवार को जिस तरह लोग घर से निकले थे अब निकलने से परहेज कर रहे हैं। वाहनों की जांच के लिए कई जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार