Redmi Note 10S स्मार्टफोन और Redmi Watch भारत में लॉन्च, जानिए इनके शानदार फीचर्स और कीमत

चीन की कंपनी Xiaomi ने भारत में Redmi Note 10S को लेटेस्ट स्मार्टफोन और Redmi Watch को लेटेस्ट स्मार्टवॉच के रूप में लॉन्च कर दिया है. Redmi Note 10S को मार्च में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था जबकि Redmi Watch को नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने स्मार्टवॉच के इंडियन वैरिएंट को कुछ इंप्रवूमेंट करके लॉन्च किया है. Redmi Note 10S को मीडियाटेक हीलियो जी 95 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस किया गया है. वहीं, Redmi Watch में 1.4 इंच डिस्प्ले दिया गया है और इसका वजन सिर्फ 35 ग्राम है.

कीमत और उपलब्धता भारत में Redmi Note 10S के 6GBरैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है. यह डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Redmi Watch की कीमत. 3,999 रुपये है और इसे तीन वॉच केस कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और आइवरी में पेश किया गया है.
Redmi Note 10S की सेल 18 मई से और रेडमी वॉच की सेल 25 मई से शुरू होगी. स्मार्टफोन रिटेल स्टोर Amazon India, Mi.com, Mi Home stores और वॉच Flipkart Mi.com, Mi Home stores पर उपलब्ध होगी.
Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशन Redmi Note 10s में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में MediaTek Helio G95 चिपसेट दिया गया है. आपको इसमें 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. Redmi Note 10s में अगर बैटरी की बात करें तो 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फोन MIUI 12.5 पर चलेगा.
क्वाड रियर कैमरा सेटअप इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड दूसरा लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन का वजन 178.8 ग्राम है और यह धूल और वारट रिसिस्टेंस के लिए IP53- रेटेड है.
Realme 8 से मुकाबला Redmi Note 10s का भारत में Realme 8 से मुकाबला होगा. स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. ये फोन 4 GB+ 128 GB और 8G+ 256GB दो वेरिएंट में अवेलेबल है. फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 8 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है.
Redmi Watch के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स Redmi की ये वॉच 320×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.4 इंच का LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले में लॉन्च हुई है. इसमें 120 वॉच फेस दिए गए हैं. बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 और 7 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं. आपको इसमें रनिंग और आउट-डोर साइकलिंग जैसी एक्टिविटी के लिए शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस घड़ी में हार्ट-रेट, जियोमैग्नेटिक और Ambient लाइट जैसे सेंसर्स भी हैं. इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है. इस वॉच में स्लीप ट्रैक से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के फीचर्स भी हैं.
इस स्मार्टवॉच से होगा मुकाबला मार्केट में इस रेंज में कई स्मार्टवॉच पहले से मौजूद हैं. ऐसे में रेडमी वॉच को न्वाइज कलरफिट प्रो 3 से टक्कर मिल सकती है. न्वाइज कलरफिट प्रो 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.55 इंच का टच एचडी TruView डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस दिया गया है. बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. ये आईओएस और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इसकी कीमत 4,499 रुपये है. वहीं इस वॉच में 210mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज पर 10 दिन का बैकअप देती है. इस घड़ी को 5ATM की रेटिंग मिली है. इसमें वॉटर रसिस्टेंट, 14 स्पोर्ट्स मोड और कॉलिंग-एसएमएस की सुविधा भी मिलती है.
यह भी पढ़ें अगस्त में लॉन्च होने वाले हैं Samsung के ये तीन बेहतरीन स्मार्टफोन्स, जानिए डिटेल्स
Asus ने Asus ZenFone 8 और Asus ZenFone 8 Flip किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

अन्य समाचार