Battlegrounds Mobile India के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से होंगे, iOS यूजर्स को अभी और करना होगा इंतजार

PUBG गेम बनाने वाली कंपनी Krafton ने Battlegrounds Mobile India के प्री - रजिस्ट्रेशन डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि Google Play Store पर इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू होंगे। ऐसा लग रहा है कि फिलहाल यह गेम सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया जा रहा है। कंपनी जल्द ही Apple यूजर्स के लिए गेम का ऐलान करेगी। Battlegrounds Mobile India के प्री रजिस्ट्रेशन डेट का ऐलान तो कंपनी ने कर दिया है लेकिन फिलहाल गेम कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह गेम जून महीने में पेश किया जा सकता है। कुछ कुछ रिपोर्ट्स में तो कहा जा रहा है कि Battlegrounds Mobile India को भारत में 10 जून को पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।

Battlegrounds Mobile India प्री रजिस्ट्रेशन डेट और डिटेल
Krafton ने प्री-रजिस्ट्रेशन डेट का खुलासा करते हुए ऐलान किया है कि Google Play Store पर 18 मई को रजिस्ट्रेशन करने वाले यूज़र्स को स्पेशल रिवार्ड्स ऑफर किए जाएंगे। क्राफ्टन का कहना है कि ये रिवा र्ड् स केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए हैं। प्री रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर Battlegrounds Mobile India सर्च कर गेम में "Pre-Register" बटन पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही ते ही यूजर्स के अकाउंट में रिवार्ड कलेक्ट हो जाएंगे।
Krafton ने पिछले हफ्ते Battlegrounds Mobile India मोबाइल गेम को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया था। क्राफ्टन का यह गेम इससे पहले भारत में PUBG Mobile India नाम से पेश करने की योजना बना रहा था। अब इस गेम के नाम में से PUBG को हटा दिया गया है। Battlegrounds Mobile India गेम सिर्फ भारत में उपलब्ध होगा और यह इंडिया सेंट्रिक फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसका गेमप्ले अभी तक सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि इस गेम में कंपनी ने हिंसा के दृश्य कम किए हैं। इस गेम के लॉन्च से पहले Krafton ने PUBG Mobile India का Sanhok map को टीज किया है।
Krafton ने 18 से कम उम्र के गेमर्स के लिए कुछ रिसट्रेक्शन का भी ऐलान किया है। कम उम्र के गेमर्स के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी। Battlegrounds Mobile India की वेबसाइट में दावा किया गया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गेम खलेने के लिए अभिभावकों का मोबाइल नंबर वैरिफाई करवाना होगा।
लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और रिचार्ज प्लान के लिए आप हिंदी को Facebook और Twitter पर फॉलो करें। वहीं लेटेस्ट फोटोज़ व वीडियोज़ के लिए आप हमारे Instagram और YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

अन्य समाचार