कोरोना संक्रमितों की तुलना में रिकवरी अधिक

पूर्णिया। पिछले दस दिनों में दैनिक संक्रमण चार सौ के आसपास रह रहा है। दो से तीन दिन ही दैनिक संक्रमण पांच सौ के पार गया। रोज रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमितों होने वालों की तुलना में अधिक है। रिकवरी दर अभी 75.18 फीसद है। पिछले दस दिनों कोरोना संक्रमित से अधिक लोग रिकवर हुए। पिछले दस दिनों में चार हजार सात संक्रमित हुए तो 4 हजार 661 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। इस दौरान मरने वालों का दर एक फीसद से भी कम रहा। दूसरे लहर में अबतक जिले में मरने वालों की संख्या 45 है। मृत्युदर 0.42 है जो एक फीसद से भी कम है। संक्रमण का फैलाव जिले के सभी 14 प्रखंडों में है। इसमें पूर्णिया पूर्व में सबसे अधिक 1029 मरीज है। केनगर में 239, धमदाहा में 217, रुपौली में 179 है। कोरोना संक्रमण का फैलाव इन प्रखंडों में सबसे अधिक है। इस बार संक्रमण का फैलाव ग्रामीण इलाके में भी स्पष्ट तौर पर हुआ है। पिछले काफी दिनों से लॉकडाउन का असर अब जरूर दिखने लगा। तीन मई को 344 लोग संक्रमित हुए जबकि 341 लोग ठीक हो गये। 8 मई को 558 लोग टीक हुए, सात मई को 531 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। छह मई को 759 लोगों ने कोरोना का जंग जीत लिया। इसके तुलना में इन दिनों संक्रमण दर काफी कम रहा। संक्रमण तीन सौ से चार सौ के बीच रह रहा है। पिछले सात दिनों संक्रमण दर भी स्थिर है। सात मई को 528, आठ मई को 307, 9 मई को 453, 10 को 294, 11 को 384, 12 मई को 495 और 13 मई को 348 रहा। वर्तमान में जिले में पॉजिटिव होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार 803 है। इसमें रिकवर होने वालों की संख्या 8 हजार 122 है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हजार 636 है। जिले में कंटेंनमेंट जोन 473 है। जिले में अभी 168 कंटेंनमेंट जोन है इसमें 155 ग्रामीण इलाके में और 13 शहरी इलाके में है। शहर के दस निजी अस्पतालों में अभी कोविड मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

आरटीपीसीआर जांच बना लोगों के लिए गले की हड्डी, भारी परेशानी से जूझ रहे लोग यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार