सादगी और आपसी भाईचारे के बीच मना ईद पर्व

संसू ,कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र में आपसी भाईचारगी व शांति सादगी का पर्व ईद कोविड गाइडलाइन का पालन करते शुक्रवार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। गुरुवार की संध्या ईद का चांद का दीदार करते हुये मुस्लिम भाइयों में जश्न का माहौल बना रहा। सभी ईद की तैयारी में जुटे दिखे। हालांकि कोरोना के बढ़ता प्रसार को नियंत्रित करने को लेकर जारी लॉकडाउन को लेकर ईद पर्व के उमंग उत्साह में कमी जरूर दिखी। मिली जानकारी अनुसार जिला पदाधिकारी के निर्देश पर ईद का नमाज अता करने पाक स्थल ईदगाह की जगह अपने अपने घरों में ही ईद का नमाज अता किया गया। इसके साथ ही ईद के नमाज में विश्व को कोरोना पेंडेमिक से निजात मिले अमन में शांति हो आपसी भाईचारगी बढ़े व विश्व को कोरोना पेंडेमिक से मुक्ति को लेकर दुआ मांगी गयी। यह जानकारी देते मुखिया प्रतिनिधि मो मुश्ताक अली, पूर्व मुखिया मो जावेद आलम, कमलदाहा मुखिया मो अनवर आलम, मुखिया प्रत्याशी मो फिरोज आलम, राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो अजहर उद्दीन, कांग्रेस के सिकटी विधानसभा प्रभारी मो मंसूर आलम, मो याह्या, मो जमिलुर्रह्मान समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि ईद का नमाज समेत ईद पर्व काफी संजीदगी से कोविड गाइडलाइन का पालन करते मनाया गया । उन्होंने बताया कि सभी धर्म इंसान में इंसानियत को जगाता है, एक इंसान दूसरे इंसान के दु:ख, वेदना देखकर उनकी मदद करना सिखाता है। इसलिये जब देश आपदा से गुजर रहा हो जब सभी इंसान कोरोना वायरस से त्राहिमाम कर रहा हो वैसे समय में मानव मात्र का यह प्रथम कर्तव्य होता है कि वे पर्व में भी इंसान को दु:ख से निकालने आपदा के समय एक दूसरे की मदद करना सिखाती है। साथ ही पर्व में किया गया दुआ में विश्व को आपदा से मुक्ति की कामना की गयी है ।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार