PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी, पैसे नहीं मिलने पर ऐसे करें शिकायत

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.5 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी कर दी गई है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषकों के लिए किस्त जारी की। पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवार को सरकार हर वर्ष छह हजार रुपए देती है। इस स्कीम के तहत अबतक कृषिकों को दो हजार रुपए की सात किस्त मिल चुकी है। अगर आपका नाम भी पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड है, तो आपके चेक करना चाहिए कि आठवी किस्त बैंक अकाउंट में आई है या नहीं। अगर खाते में पैसे नहीं आए हैं तो इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें स्टेटस
- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर जाकर Farmers Coner के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब लाभार्थी सूची लिस्ट विकल्प पर क्लिक करें।
- अपने राज्य, जिले, उप-जिले, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- सभी आवश्यक विकल्पों का चयन करने के बाद, 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर क्लिक करना है।
- अब आपके पास अपने गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट होगी।
किस्त नहीं मिलने पर ऐसे करें शिकायत
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त नहीं मिली है तो हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 और 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं ईमेल आईडी [email protected] पर शिकायत मेत कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की गलती ऐसे सुधारें
- पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद Farmers Coner के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर Updation of self registration के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा। उसमें आधार कार्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना होगा।
- फिर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आप अपनी जानकारी में बदलाव कर सकेंगे।
- इसमें बैंक अकाउंट, पता जैसे विवरण की गलतियां सुधारी जा सकती है।

अन्य समाचार