जिले में 85 नए संक्रमित की हुई पहचान

जमुई। लॉकडाउन और जिला प्रशासन की सख्ती के बाद लगातार संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है। जिस रफ्तार से संक्रमितों की संख्या जिले भर में बढ़ोतरी हो रही थी भले ही उस रफ्तार में कमी नहीं आई हो, लेकिन धीरे-धीरे इसकी रफ्तार धीमी होती जा रही है। जो जिले वासियों के लिए राहत की खबर है।

संक्रमितों की संख्या में गिरावट के बाद पिछले छह दिनों से जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी राहत महसूस करने लगे हैं। जहां संक्रमितों का आंकड़ा 200 से पार सामने आ रहे थे वहीं शनिवार को जिले में महज 85 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान 223 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को मिले 85 मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 8525 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 4 लाख 32 हजार 49 लोगों की जांच में 8525 संक्रमित मिले हैं, जबकि 7293 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। जबकि वर्तमान में 1202 लोग अभी भी इलाजरत है। कोरोना संक्रमण से जिले में अबतक 73 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। नौ लोगों की मौत कोरोना के पहली लहर में, जबकि 64 लोगों की मौत कोरोना की दूसरी लहर में हुई है। जिले में मिले 85 संक्रमितों में बरहट प्रखंड से 8, गिद्धौर प्रखंड से 2, चकाई प्रखंड से 4, जमुई प्रखंड से 44, झाझा प्रखंड से 3, खैरा प्रखंड से 13, लक्ष्मीपुर प्रखंड से 2, सिकदरा प्रखंड से 8, सोनो प्रखंड से 1, शेखपुरा से 1 शामिल हैं। जमुई में मिले 44 संक्रमितों में जमुई सदर से 19, पुतेरिया से 2, कचहरी से 1, चौरा से 4, सुग्गी से 1, अमरथ से 1, गोपालपुर से 1, सिरचंद नवादा से 1, महाराजगंज व नीमारंग से 1-1, कृष्ण नगर से 2, बरुअट्टा से 2, नवीनगर, शिवनडीह से 1-1, बोधबन तालाब से 2, सीआरपीएफ से 1, पुलिस लाइन से 1, शीतला कॉलोनी व खड़गौर से 1-1 संक्रमित शामिल हैं।

-----
संक्रमण की दर
10 मई -165
11 मई - 171
12 मई - 179
13 मई - 64
14 मई - 143
15 मई - 85
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार