पप्पू की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन

संसू, भरगामा (अररिया): शनिवार को जाप संरक्षक पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तारी के विरोध में भरगामा के रघुनाथपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकालकर पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में प्रर्दशन किया है। मौके पर छात्र नेता राणा यादव ने बताया कि इस कोरोना काल में जहां सभी नेता चाहे वो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी अपने घरों में दुबके हैं। इस महामारी में जहां बिहार के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ रही है और बिहार की जनता को अस्पतालों में लुटा जा रहा है। इसपर ना तो सत्ता पक्ष के नेता और ना ही विपक्ष के नेता जनता के साथ खड़ी न•ार आती। ऐसे में जनता की मदद का एकमात्र सहारा, जाप संरक्षक पूर्व सांसद पप्पू यादव जी ने जनता के लिए जरूरी दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडरों, मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करना, खाना खिलाने की व्यवस्था की तो बिहार के एनडीए सरकार को नागवार लगा। पप्पू यादव ने बीजेपी के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के घर छापा मार 39 एम्बुलेंस को मीडिया के सामने उजागर करने का काम किया। तो बिहार सरकार राजनैतिक षड्यंत्र के तहत पूर्व सांसद को 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज देती है। ऐसे में हम सरकार से माँग करते हैं कि पप्पू यादव की स्वास्थ्य को देखते हुए जल्द से जल्द रिहा करें। मौके पर दीपलेश कुमार, दशरथ यादव ने बताया कि अब गांव-गांव में पप्पू यादव के समर्थन में लोग उतरने लगे हैं। मौके पर रघुनाथपुर से अबधेश यादव, दीपलेश कुमार, छात्र नेता दशरथ, रौनश यादव, अमित यादव, मनखुश कुमार, खुशी कुमार, सूरज कुमार, यादव महासभा जिलाध्यक्ष अभिनव हिदुस्तानी, सुधांशु कुमार, नीतीश, विनय यादव, अमित यादव, अंकित यादव, मनीष यादव आदि मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार