जमीन विवाद में की गई व्यवसायी की हत्या: एसडीपीओ

संसू अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर पंचायत के मोस्टवांटेड अपराधी शशि यादव शुक्रवार को बनमनखी व बौसी पुलिस ने संयुक्त रूप से बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव से गिरफ्तार किया। मामले को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया। एसडीपीओ कुमार ने बताया की शशि यादव के पत्नी विभा देवी के पिता ने पिलर व्यवसायी रुद्रानंद साह से जमीन खरीद किया था। जिसका रजिस्ट्री नही हो पाया था। रुद्रानंद साह से स्टाम्प पेपर पर लिखवा लिया था कुछ दिन बाद जमीन मालिक उसे जमीन से बेदखल कर दिया था ये जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था। इसी रंजिश में शशि यादव अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 10 जनवरी 2020 को बौसी गैस गोदाम के पास गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसके विरुद्ध बौसी थाना में केस संख्या 07/20 के तहत मामला दर्ज था तभी से शशि यादव फरार चल रहा था, जिसे बौसी व बनमनखी पुलिस गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ कुमार ने बताया कि शशि यादव का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है अभियुक्त शशि यादव अपने दो साथी मासूम व बिट्टू पिता इस्तियाक साकिन महसेली के साथ घटना को अंजाम देता था बिट्टू का भी अपराधिक इतिहास रहा है। बैरगाछी कांड संख्या 2015/17 का अभियुक्त था.एसडीपीओ श्री कुमार ने आगे बताया की शशि यादव बसेटी व बौसी में किसी हत्या के फिराक में था अगर इसे गिरफ्तार नहीं किया जाता तो कोई बड़ा घटना को अंजाम देने वाला था। मौके पर थाना अध्यक्ष श्यामनन्द मौजूद थे।

पप्पू की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार