WTC में इन खिलाड़ियों ने ठोके सबसे ज्यादा रन, टॉप पर भारत-न्यूजीलैंड का बल्लेबाज नहीं, जानिए कौन?

नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021) के फाइनल मुकाबले को लेकर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WTC 2021 का फाइनल मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्पटन के द एजेस बाउल मैदान में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है। भारतीय टीम की 2 जून को रवाना होने की संभावना है। दोनों ही टीमों की इस मुकाबले के लिए मजबूत दावेदारी सामने आ रही है।

फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन क्या आपको पता है कि अब तक WTC 2021 के तहत खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन किसने ठोके हैं? आईसीसी की ओर से अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट जारी की गई है।
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}
The chart-toppers – most runs in #WTC21 ? pic.twitter.com/SYWjlKFZmg

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फाइनल मुकाबला भले ही न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाना हो और दोनों ही टीमें रैंकिंग में भले ही टॉप पर हों, लेकिन टॉप बल्लेबाज इन दोनों ही टीमों से कोई नहीं है। डब्ल्यूटीसी में अब तक सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्कस लाबुशेन ने ठोके हैं। उनके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने सबसे ज्यादा रन कूटे हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 1095 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।

There isn't much to separate these two great captains ahead of next month's ICC World Test Championship final ?Who will lead their side to victory? ?#WTC21 pic.twitter.com/ANs71yjJog

मार्कस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 1675 रन
जो रूट इंग्लैंड 1660 रन
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 1341 रन
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 1334 रन
अजिंक्य रहाणे 1095 रन
भारतीय टीम
टीम में विराट कोहली कप्तान, अजिंक्य रहाणे उपकप्तान, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश को जगह दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही जगह दी जाएगी। जबकि अभिमन्यू ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवास्वाला को स्टेंडबाय प्लेयर्स में रखा गया है।

अन्य समाचार