सामुदायिक किचन में जरूरतमंद लोगों को मिल रहा भोजन

मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय के एसबीजेएस हाई स्कूल परिसर में बने सामुदायिक किचन में रविवार को 79 लोगों ने दिन का भोजन किया। कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन की स्थिति में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है। इसका उद्देश्य है कि गरीब, मजदूर लोग भूखे नहीं रह पाए। इसके लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं की गई है। सुबह में नाश्ता के साथ दोपहर और रात में भोजन की व्यवस्था है।

हर दिन मेन्यू के अनुसार भोजन परोसा जाता है। सामुदायिक किचन छह मई से चल रहा है। शुरुआती दौर में भोजन करने वालों की संख्या काफी कम थी। बाद के दिनों में खाना खाने वालों की संख्या बढ़ी है। अब प्रतिदिन 50 ज्यादा लोग खाने को पहुंच रहे हैं। अब तक में करीब एक हजार लोगों ने भोजन किया है। हालांकि अभी भी सामुदायिक किचन सेंटर के बगल के गांव के लोग ही खाने को पहुंच रहे हैं। दूसरे जगह के लोग अभी भी खाने को नहीं आ रहे हैं। अंचलाधिकारी विजय कुमार राय का कहना है कि जरूरत मंद लोग भोजन के लिए आ सकते है। जहां किसी को भोजन की आवश्यकता हो लोग बेहिचक सामुदायिक किचन में पहुंचे। जहां खाने की सारी सुविधा उपलब्ध है। सरकार या प्रशासन का एक ही उद्देश्य है कि लॉकडाउन अवधि में एक भी लोग भूखा नहीं रह पाए।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार