बड़ी खबर LIVE: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 81 हजार नए केस आए सामने, 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

'नारदा केस में CBI ने बंगाल सरकार के 4 तत्कालीन मंत्रियों को गिरफ्तार किया'

सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी आरसी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के 4 तत्कालीन मंत्रियों (फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी) को गिरफ्तार किया है।
एंटी कोविड दवा अभी हफ्ते में 10,000 के आस पास कुल उत्पादन होगा: DRDO
डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2डीजी पर डीआरडीओ प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने कहा, "अभी हफ्ते में 10,000 के आस पास कुल उत्पादन होगा। आज AIIMS, AFMS और DRDO अस्पतालों में दे रहे हैं। बाकी राज्यों को अगले चरण में देंगे। अभी थोड़ी देरी है। जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी।"
उन्होंने कहा, "यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी। शरीर का इम्यून सिस्टम काम करेगा और मरीज जल्दी ठीक होगा। इसे मरीज के वजन और डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के आधार पर कम से कम 5-7 दिन सुबह-शाम 2 डोज लेनी है।"
गोवा: चक्रवाती तूफान तौकते के चलते पणजी में तेज हवाएं चल रहीं
# गोवा: चक्रवाती तूफान तौकते के चलते पणजी में तेज़ हवाएं चल रही हैं। #CycloneTauktae pic.twitter.com/z0bxBG7niW
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानमोह इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानमोह इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।
#UPDATE | One terrorist killed in ongoing encounter at Khanmoh area of Srinagar: Vijay Kumar, IGP Kashmir pic.twitter.com/wFN3P5yoti
दिल्ली हाईकोर्ट आज कोविड से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा
दिल्ली हाईकोर्ट आज कोविड से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। जस्टिस विपिन सांघी और जसमीत सिंह की बेंच मामलों की सुनवाई करेगी।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता में सीबीआई दफ्तर पहुंचीं
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee arrives at the CBI office pic.twitter.com/FM2B1zaeWL
उत्तराखंड में अब तक 15 मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए गए, एक मरीज की मौत
Uttarakhand | Till now, 15 patients have been found infected with black fungus in Uttarakhand, one patient has died. 10 patients treated with surgery: PRO of AIIMS Rishikesh, Dr Harish Thapliyal
मुंबई में भारी बारिश, गेटवे ऑफ इंडिया से तस्वीर
Mumbai | Heavy rain & gusty winds were seen in view of Cyclone TauktaeVisuals from Gateway of India pic.twitter.com/TryURytl3p
PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं, दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फेल, जरूरत के समय, दोनों को ढूंढना मुश्किल।"
PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएँ हैं-- दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार- दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल- ज़रूरत के समय, दोनों को ढूँढना मुश्किल।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानमोह इलाके में मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानमोह इलाके में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। (तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/AmAPLWLBCI
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,29,26,460 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/eYufACPx4Z
देश में 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 81 हजार नए केस आए सामने, 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
देश में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हो गई है। 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है। 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है।
India reports 2,81,386 new #COVID19 cases, 3,78,741 discharges and 4,106 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry Total cases: 2,49,65,463Total discharges: 2,11,74,076 Death toll: 2,74,390 Active cases: 35,16,997 Total vaccination: 18,29,26,460 pic.twitter.com/RJCDwbzyha
मध्य प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के बीच भोपाल में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं की अनुमति है।
मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं की अनुमति है। #COVID19 pic.twitter.com/Pt2oGAWuEu
देश में कल कोरोना वायरस के लिए 15,73,515 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 15,73,515 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,64,23,658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
31,64,23,658 samples tested for #COVID19 up to 16th May 2021. Of these, 15,73,515 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/Bpfj24S5D9
केरल के चार जोलों तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मल्लपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन
केरल के चार जोलों तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मल्लपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन लागू है। केरल के जिन चार जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है वहां ट्रिपल लॉकडाउन लागू किया गया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को मुफ्त में कोविड मैनेजमेंट किट उपलब्ध करा रहा
जम्मू-कश्मीर प्रशासन होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को मुफ्त में उनके घर पर कोविड मैनेजमेंट किट उपलब्ध करा रहा है। जम्मू के बाहू के तहसीलदार रोहित शर्मा ने बताया, "इस किट में ऑक्सीमीटर, हेल्थ सप्लीमेंट, एंटीबायोटिक हैं।"
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8,829 है जिसमें 2,117 सक्रिय मामले, 6,687 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 25 मौतें शामिल हैं।"
चक्रवात तौकते का असर, मुंबई में तेज हवाएं चलने से कई पेड़ गिरे
महाराष्ट्र: मुंबई में तेज़ हवाएं चलने से कई पेड़ गिर गए। #CycloneTauktae pic.twitter.com/3hva9kE8wk
उत्तराखंड: आज सुबह 5 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले
# | Opening ceremony of portals of Kedarnath temple, Uttarakhand pic.twitter.com/qW3XiCjDjV
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानमोह इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानमोह इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षा बल यहां पहुंचे थे। जैसे ही सुरक्षा बल के जवान आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।
Jammu and Kashmir: An encounter has started at Khanmoh area of Srinagar. Police and security forces are carrying out the operation. Details awaited.

अन्य समाचार