कोरोना को मात देने आ गई रूसी वैक्सीन स्पुतनिक! को-विन पर दिखने लगा ऑप्शन, बुकिंग शुरू

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में जंग जारी है. दूसरी लहर के प्रकोप के बीच वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. अभी तक भारत में दो ही वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो देसी ही थीं. लेकिन अब विदेशी वैक्सीन की एंट्री हो गई है. रूस द्वारा डेवलेप की गई स्पुतनिक-वी अब भारत में भी उपलब्ध है और इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. भारत में एक मई को स्पुतनिक वी की पहली खेप रूस से हैदराबाद पहुंची, इसकी दूसरी खेप 14 मई को भारत पहुंची थीं. अब इसी हफ्ते से चिन्हित स्थानों पर स्पुतनिक-वी का इस्तेमाल शुरू हो गया है. यहां तक की अब इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है. वैक्सीनेशन के लिए तैयार किया गया कोविन पोर्टल अब वेबसाइट पर स्पुतनिक-वी का ऑप्शन दिखा रहा है. यानी अब अगर आप कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करेंगे तो उसमें स्पुतनिक-वी का ऑप्शन भी दिखाई देगा. (कोविन पोर्टल का लिंक: https://www.cowin.gov.in/home)

बता दें कि रूस द्वारा डेवलेप की गई स्पुतनिक-वी को भारत में डॉ. रेड्डी लैब्स के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. अभी जो वैक्सीन आई है वो रूस से लाई गई है, ऐसे में अभी लिमिटेड डोज़ उपलब्ध हैं. इन वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध कराया जा रहा है. जहां पर इसके एक डोज़ की कीमत 995 रुपये है. भारत में लगाई जा रही अभी तक की वैक्सीन में यही सबसे महंगी है, हालांकि स्पुतनिक-वी का रिजल्ट भी सबसे शानदार है. कोरोना को मात देने में ये वैक्सीन 91 फीसदी तक सफल है. कोविन एप पर जब आप स्लॉट बुक करते हैं तो अपना पिनकॉड डालकर ऑप्शन्स को सर्च कर सकते हैं, अगर आप स्पुतनिक-वी पर गे तो उससे जुड़े अस्पतालों की लिस्ट मिल जाएगी.

अन्य समाचार