'यूपी के BJP विधायकों को सच बोलने की कोई आजादी नहीं', ज्यादा बात करने पर देशद्रोह के आरोप की चिंता

सीतापुर जिले के बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने उत्तर प्रदेश में अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके जैसे विधायकों को सच बोलने की कोई आजादी नहीं है। उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, '' इससे मेरे खिलाफ देशद्रोह का आरोप लग सकता है।''

सीतापुर में ट्रॉमा सेंटर खोलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, '' मैंने कई कदम उठाए हैं, लेकिन विधायकों का कद क्या है ? अगर मैं बहुत ज्यादा बोलता हूं, तो मेरे खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया जा सकता है।'' जब उनसे अपने बयान पर सफाई मांगी गई तो उन्होंने कहा, '' क्या आपको लगता है कि विधायक अपने मन की बात कह सकते हैं ? आप जानते हैं कि मैंने पहले भी सवाल उठाए हैं।''
पहली बार विधायक बने राकेश राठौर राज्य में 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने पूर्व में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था और बहुजन समाज पार्टी से भी जुड़े थे।
पिछले साल, राठौर को एक वीडियो क्लिप के बाद कारण बताओ नोटिस दिया गया था, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से तालाबंदी के शुरूआती दिनों के दौरान मोमबत्ती जलाने और थालियां पीटने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर सवाल उठाया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ

अन्य समाचार