कम हो रहे सक्रिय मामले, 24 घंटे में 217 नए मरीज

-जिले में फिलहाल तीन हजार से कम सक्रिय मामले हैं, 2679 सक्रिय मामले हैं

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट देखी जा रही है। सुपौल जिले में फिलहाल तीन हजार से कम सक्रिय मामले हैं। मौजूदा समय में इस जिले में 2679 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों में कमी के साथ ही रिकवरी रेट में वृद्धि हो रही है। मौजूदा समय में रिकवरी रेट 80.65 है। वहीं नये मामले कम पाये जा रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 217 नये मामले मिले हैं। इस बीच चिता की बात यह है कि मृतकों की संख्या में फिर से वृद्धि हो गई है। शनिवार को इस जिले में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। मालूम हो कि कोरोना काफी घातक वायरस है और यह कभी भी यू टर्न ले सकता है। ऐसे में सबों को सचेत रहने की जरूरत है।
बिहार में कोरोना की नहीं हो पा रही समुचित जांच : रंजीत यह भी पढ़ें
-----------------------------------------------
सबसे अधिक सुपौल में मिल रहे हैं मरीज
कोरोना के शुरुआती समय से ही सुपौल प्रखंड में सबसे अधिक कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को भी सबसे अधिक 54 मरीज मिले हैं। वहीं बसंतपुर प्रखंड में 30, छातापुर प्रखंड में 30, किसनपुर प्रखंड में 9, मरौना प्रखंड में 8, निर्मली प्रखंड में 7, पिपरा प्रखंड में 19, प्रतापगंज प्रखंड में 6, राघोपुर प्रखंड में 24, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 12 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 14 मरीज पाये गए हैं। 4 मरीज दूसरे जिले के मिले हैं। फिलहाल जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घट गई है। शहरी क्षेत्र में जहां 42 कंटेनमेंट जोन है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 372 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है। सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन की संख्या पिपरा प्रखंड में है।
--------------------------------------------------------
जिले में कुल 14132 हुए पॉजिटिव पिछले साल से अब तक 6 लाख 33 हजार 246 जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 14 हजार 132 कोरोना संक्रमित पाये गए। इनमें से 56 की मौत हो गई है तथा 11 हजार 397 को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 996 का जांच रिपोर्ट आना बांकी है। इस समय कोरोना के 6 मरीज निर्मली स्थित कोविड केयर सेंटर में, 10 मरीज सुखपुर कोविड केयर सेंटर में, 26 मरीज बलुआ बाजार कोविड केयर सेंटर में, 0 मरीज त्रिवेणीगंज कोविड केयर सेंटर में तथा 10 मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं 2 मरीज रेफर किए गए हैं। इस समय 2 हजार 578 मरीज होम आइसोलेशन में है। इसमें बसंतपुर प्रखंड में 316, छातापुर प्रखंड में 286, किसनपुर प्रखंड में 158, मरौना प्रखंड में 68, निर्मली प्रखंड में 55, पिपरा प्रखंड में 294, प्रतापगंज प्रखंड में 125, राघोपुर प्रखंड में 286, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 139, सुपौल प्रखंड में 611 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 240 मरीज होम आइसोलेशन में है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार