अभाविप ने दो वार्डो को किया सैनिटाइजेशन

मुंगेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ता समाज हित के उद्देश्य से क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य से जुड़े रहते हैं। कोरोना काल में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण बचाव का कार्य में लगे हुए है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर परिषद के वार्ड संख्या 13 एवं 15 में पुरानी चौक से लेकर विवाह भवन होते हुए कंटिया बाजार के मंडल टोला तक अभाविप कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर सह मंत्री शुभम केसरी के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन का कार्य का शुभारंभ किया गया। सैनिटाइजेशन कर रहे नगर सह मंत्री ने कहा कि अभाविप अपने सेवा कार्य को लेकर संकल्पित है। वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभाविप के कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं । इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने हेल्पलाइन नंबर जारी करके जरूरतमंद लोगों को करोना मेडिसिन की व्यवस्था करवाना, बीमार लोगों को अस्पताल में बेड की उपलब्ध करवाकर मदद कर रही है । नगर मंत्री धनराज कुमार ने कहा कि अपने समाज को मदद करने के लिए सदैव विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता संकल्पित है । नगर सह सोशल मीडिया प्रभारी अंकित जयसवाल ने कहा कोरोना के इस भीषण महामारी में जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से नहीं निकलते वही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपना सेवा कार्य कर रहे हैं । नगर सहमंत्री विक्की रॉय तथा सोनू कराटे ने कहा कि हमलोग अपनी सुरक्षा को देखते हुए समाज को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया है जो नगर के विभिन्न गली मुहल्लों में लगातार किया जाएगा । इस अवसर पर नितेश बाबा, अविनाश केसरी, राजीव कुमार, करन बाबा, विक्रम कुमार, शिवम कुमार आदि मौजूद थे ।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार