276 लोगों की हुई जांच, 14 मिले पॉजिटिव

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा अलग-अलग जगहों पर सोमवार को 276 लोगों को कोराना का टीका लगाया गया, जिसमें 14 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं, नरपतगंज के दो जगह पर लगाए गए टीकाकरण शिविर में दिन भर में 440 लोगों को कोराना का टीका लगाया गया। जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 90 व 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले 350 लोगों को टीका लगाया गया। रविवार को अलग-अलग जगह पर 146 लोगों का कोराना जांच की गई। जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं पाए गए थे तो 538 लोगों को कोराना का टीका लगाया गया था। हालांकि टीकाकरण का समय बदलने के कारण जानकारी के अभाव में सोमवार को नरपतगंज के दो टीकाकरण केंद्रों से दर्जनों की संख्या में लोग टीका से से वंचित रहें वहीं निराश होकर वापस अपने घर लौट गये। रविवार को पांच बजे शाम तक टीका लगाया गय। वहीं अचानक सोमवार को जिला से मिले निर्देश के अनुसार चार बजे हीं टीकाकरण केंद्र को बंद कर दिया गया जिसके कारण लोग टीकाकरण स्थल से लोग वापस लौटे मामले को लेकर नरपतगंज पीएचसी प्रभारी डॉ. रूपेश कुमार ने बताया कि 276 लोगों का कोराना जांच में 14 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं जिला से टीकाकरण को लेकर चार बजे तक हीं निर्धारित किया गया था। ---------------------------------------- मौत से लोग संशकित हैं


संसू,सिकटी (अररिया): प्रखंड के पड़रिया एवं ढंगरी में गत रविवार को तीन लोगों की इलाज के क्रम मे मृत्यु होने से लोग सशंकित है। जानकारी के मुताबिक पड़रिया साहु टोला के होली सिंह एवं इलाही टोला के मुजीब की रविवार को ईलाज के क्रम मे मृत्यु हो गई। जिनमें मुजीब के कुछ दिन पहले ही आसाम से आने की बात कही गई है। इन दोनों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन ढंगरी के गोपाल झा की गत शुक्रवार को सिकटी पीएचसी में कोरोना जांच कर इलाज भी किया गया था। रैपिड एंटीजन कीट से जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आया था। फिर आरटीपीसीआर सैंपल भी लिया गया, जिसका रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आया तब तक वो दुनिया ही छोड़ चुके थे। स्वजनों ने बताया कि गोपाल झा कोविड का दोनो डोज टीका भी ले चुके थे।लेकिन उनके श्वसन प्रणाली मे हुई कठिनाई से आक्सीजन लेवल गिरने के कारण ही मृत्यु हो गई।स्वजनो के मुताबिक उन्हे पूर्व से यक्ष्मा रोग था जिसका पहले ईलाज भी कराया गया था।डाक्टर का कहना है कि अगर पूर्व मे यक्ष्मा से फेफडों को नुकसान हुआ तो वो भी मौत का कारण हो सकता है।उसके असामयिक निधन पर स्थानीय लोगो मे काफी शोक है।उनके व्यवहार को याद कर लोग मर्माहत हैं।लोगों ने कोविड जांच का दायरा बढाने की मांग की है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार