दो अलग अलग कार्रवाई में 164 बोतल नेपाली शराब जब्त

छह लीटर देशी शराब के साथ एक बाइक भी जब्त

--एसएसबी 56वीं वाहिनी के कुशमाहा बीओपी के जवानों ने की कार्रवाई ।
संसू, जोगबनी(अररिया): एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कुशमाहा बीओपी के जवानों द्वारा रविवार को अलग अलग जगहों से नेपाली तथा देशी शराब जब्त किया है।इस मामले में जवानों ने एक व्यक्ति को बाइक सहित हिरासत में लिया है।इस सबंध में कुशमाहा बीओपी प्रभारी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जवानों ने एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में भाग कोहलिया नहर के समीप भाग रहे शराब तस्कर का पीछा करते हुए एक मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया। एसएसबी को पीछे आते देख तस्कर 164 बोतल सोफी नामक नेपाल निर्मित शराब व बाईक छोड़ कर भाग निकला वही दूसरी ओर एसएसबी ने रविवार को ही छह लीटर नेपाली देशी शराब के साथ मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को पकड़ा है । पकड़े गए व्यक्ति का नाम बीपी यादव है जो फारबिसगंज का निवासी है। वही जब्त तस्करी के शराब व बाईक तथा पकड़े गए तस्करी के आरोपी को आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद एसएसबी ने फारबिसगंज थाना को सुपुर्द कर दिया है । ---------------------------------गिरफ्तार --------------फोटो नंबर 17 एआरआर 09
276 लोगों की हुई जांच, 14 मिले पॉजिटिव यह भी पढ़ें
संसू, पलासी (अररिया): पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार अपराह्न धपड़ी के समीप दो देशी कट्टा के साथ बाइकसवार दो युवकों को दबोचा। दबोचे गये युवकों में मो. शाहनवाज व मो. मुमताज, दोनों साकिन पदमपुर स्टेट वार्ड नंबर 11, थाना दिघलबैंक , जिला किशनगंज शामिल हैं। इस संबंध में प्रशिक्षु डी एस पी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि धपड़ी के समीप बाइकसवार उक्त दोनों युवकों से दो देशी कट्टा व एक खोखा बरामद किया गया। साथ ही उनकी बाइक भी जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि वे दोनों किसी वारदात को अंजाम देने आये थे या नहीं इस संबंध में उक्त
दोनों से पुछताछ की जा रही है। साथ ही दिघलबैंक थाना से भी संपर्क कर उन दोनों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार