सिकटी के 36 गांव से हैं संबद्ध कोराना मरीज

सोमवार को 358 की हुई कोविड जांच, पांच नए संक्रमित मिले

संसू,सिकटी(अररिया): सिकटी में सोमवार को 358 लोगों की कोविड जांच की गई, जिसमें पांच नए मामले पाये गए हैं, जिससे अब तक 74 सक्रिय मरीज हो गए हैं। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार ने यह जानकारी दी है। सिकटी प्रखंड के 56 बसावट वाले गांव में से अब तक मिले कोविड मरीज 36 गांव से संबंध हैं। यूं कहा जाय कि सिकटी में अब तक कोराना 36 गांव मे अपने पांव पसार चुका है। जहां, लॉकडाउन के कारण उसकी रफ्तार धीमी पड़ी है। वहीं, सोमवार को 358 लोगों की जांच में पांच नये मरीज मिलने से सिकटी में कुल संक्रमितो की संख्या 141 हो गई है। इसमे से सोमवार तक कुल 65 लोग होम आईसोलेशन मे रहते हुए कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सिकटी दो और मौत कोरोना से ही होने की बात कही जाती है लेकिन उसका इलाज बाहर कराये जाने के कारण उसका कोई जांच रिकार्ड प्रखंड स्वास्थ्य विभाग में नही रहने की बात बताई गयी है।इस प्रकार सिकटी मे फिलवक्त कोविड के 74एक्टिव मामले हैं।इस आशय की जानकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार ने देते हुए बताया कि सोमवार को 18से 44 वर्ष उम्र समूह के 410 लोगों सिकटी मे कोविड का प्रथम टीका लगाया गया।अब तक इस उम्र समूह के 1606 लोगों को कोराना का पहला टीका लगाया गया है। ----------------------------------टीकाकरण----------------------संसू, कुर्साकांटा (अररिया): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्रों पर सोमवार को 360 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया। यह जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ. जमील अहमद ने बताया कि सोमवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र तक के पंजीकृत व्यक्ति का यूएमस खेसरैल स्थित टीकाकरण केंद्र में 180 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया तो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डोरिया में 180 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 360 व्यक्ति का टीकाकरण कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। टीकाकरण केंद्र यूएमस खेसरैल में एएनएम रिकी कुमारी, पिकी कुमारी डाटा एंट्री ऑपरेटर मो. शहबाज व टीकाकरण केंद्र उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डोरिया में एएनएम विमला फर्नांडिस, टूनम कुमारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर मो. शाहनवाज आलम आदि थे।
276 लोगों की हुई जांच, 14 मिले पॉजिटिव यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार