जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपितों के खिलाफ थाने में लगाई न्याय की गुहार

- सीओ को भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है

- मामला जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खुट्टी खरैया गांव की
संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट अंचल अंतर्गत अवैध रूप से जमीन पर कब्जा जमाने का दर्जनों मामला न्यायालय से लेकर जनता दरबार में दर्ज है लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण भूमि विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा घटना केसर्रा पंचायत, वार्ड नंबर पांच, खुट्टी खरैया गांव में भूमि विवाद को लेकर मो सलाम, पिता स्वर्गीय शकील ने जोकीहाट अंचल पदाधिकारी अशोक कुमार तथा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना को दिए आवेदन के अनुसार सोमवार को गांव के ही मो. जमाल, कमाल, एखलाक, सज्जाद, गयास आदि एक दर्जन लोगों पर खुट्टी खरैया मौजा की जमीन पर जोर जबरन खाता संख्या 47, खेसरा 1615, रकवा 18 डीसमिल जमीन पर मिट्टी भरकर कब्जा का आरोप लगाया है। मिट्टी भराई के दौरान सोमवार को जब आवेदक ने मना किया तो फरसा व डंडा से लैस आरोपीगण गाली गलौज कर सलाम को भगा दिया। सलाम ने लिखा है कि इससे पूर्व भी 27 अप्रैल को भी जमीन पर विवाद पैदा किया गया था जिसकी सूचना स्थानीय थाना में भी दी गई थी। वहीं सीओ ने बताया कि मामले की छानबीन कर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है। -----------------------------------वाहन-जांच अभियान -----------------------
276 लोगों की हुई जांच, 14 मिले पॉजिटिव यह भी पढ़ें
संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा बाजार स्थित इंडो नेपाल सीमा सड़क के शुक्रहाट में सोमवार को फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी के नेतृत्व में वाहन जांच तथा मास्क चेकिग अभियान चलाया गया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस चेकिग के दौरान फुलकाहा थाना पुलिस ने सभी प्रकार के वाहनों की जांच पड़ताल किया। खासकर दो पहिया वाहन का भी जांच किया गया बिना मास्क वाले व्यक्ति से जुर्माना वसूला गया तथा अनावश्यक रूप से दो पहिया वाहन पर घूमने वाले व्यक्ति से जुर्माने की वसूली की गई। फुलकाहा बाजार के कई चौक चौराहा पर प्रशासन ने मास्क व वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस चेकिग अभियान से कुल तीस हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूली की गई। फुलकाहा थानाध्यक्ष ने इस दौरान सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार