सराहनीय पहल::::जरूरतमंदों के बीच सेवा समिति ने बांटा सूखा राशन

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के गेट के बाहर अस्थाई रूप से झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर कर रहे परिवारों को भूख मिटाने के लिए सिमराही कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा सूखा राशन का पैकेट का वितरण सोमवार को किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी, ब्रिगेडियर प्रणव कुमार जायसवाल, सचिन माधोगडिया, उमेश गुप्ता, अरविद गुप्ता, संगीत अग्रवाल, विनोद जयसवाल आदि उपस्थित थे।। मौके पर ब्रिगेडियर प्रणव कुमार जयसवाल, सचिन माधोगडिया ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी कार्यकर्ता समाजसेवी अपनी सेवा कार्य को प्राथमिकता देते हुए मानवीय कार्य का निर्वहन कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना के पहले लहर में भी खाना, मास्क, सूखा राशन, साबुन, सैनीटाइज किट वितरण किया गया था। वहीं दूसरी कोरोना संक्रमण लहर में सिमराही कार्यसेवा समिति का गठन कर सिमराही बाजार सहित ग्रामीण इलाका दौलतपुर, फिगलास आदि पंचायतों में जीवन रक्षक यंत्र सहित कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए महंगे उपकरण का वितरण लगातार किया जा रहा है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार