317 मरीजों ने दी कोरोना को मात, मिले 142 नए संक्रमित

मोतिहारी। जिले में अब कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में आती दिख रही है। नए संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है। मंगलवार को 4964 सैंपल की जांच में जहां 142 नए पॉजिटिव केस मिले, वहीं 317 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है। यह राहत की बात है। एक्टिव केस की संख्या में भी कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को यह संख्या घटकर 2453 पर आ गई। जबकि सोमवार को 2726, रविवार को 2861 तथा शनिवार को 2881 दर्ज की गई थी। बहरहाल, जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में अब भी 325 मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं। जबकि 2113 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इस बीच कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 229 हो गई है। जबकि सोमवार को यह संख्या 147 थी। अर्थात 82 अंकों की वृद्धि हुई है। दरअसल, यह संख्या 24 घंटे के अंदर की नहीं है। पिछले कई दिनों में हुई मौत के आंकड़ों को आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद पोर्टल पर अपलोड किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में हुई मौत के मामले में सबसे ज्यादा 105 के साथ सदर अस्पताल का नंबर है। इस क्रम में शरण नर्सिंग होम मोतिहारी में 41, एसआरपी रक्सौल में 27, डंकन रक्सौल में 14, अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज व ढाका में तीन-तीन तथा चकिया में दो मौत पंजीकृत है। इधर, वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत मंगलवार को जिले में 32 सेशन साइट पर 45 प्लस वालों का टीकाकरण हुआ। कुल 7300 लक्ष्य के विरूद्ध 2315 लाभुकों ने वैक्सीन की डोज ली। वहीं, 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन मंगलवार को भी नहीं हो सका। उनके लिए अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। बुधवार को भी केवल 45 प्लस वालों का ही टीकाकरण होगा। जिले में अब तक 367867 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें 307310 फ‌र्स्ट तथा 60557 सेकेंड डोज लेने वाले लाभुक शामिल हैं।


-------------------------------------------------------------------------------------
नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :
मोतिहारी 35, शरण मोतिहारी 15, ढाका 14, मेहसी 11, डंकन 11, अरेराज 07, पताही 06, केसरिया 05, पीपराकोठी 04, हरसिद्धि 04, चिरैया 04, तुरकौलिया 04, सुगौली 03, तेतरिया 03, पहाड़पुर 02, मधुबन 02, एसआरपी रक्सौल 02, कोटवा 02, फेनहारा 01, चकिया 01, रामगढ़वा 01, रक्सौल 01, पकड़ीदयाल 01, घोड़ासहन 01, बंजरिया 01, छौड़ादानों 01
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार