कोसी में लाल पानी देख डीएम ने जमींदारी बांध का लिया जायजा

खगड़िया। कोसी नदी में लाल पानी उतरने के साथ ही बाढ़ की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसे लकर प्रशासनिक स्तर पर भी सजगता दिखने लगी है। मंगलवार को डीएम आलोक रंजन घोष संभावित बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ पूर्व तैयारी कार्य का जायजा लिया। डीएम ने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ चौथम प्रखंड के लगमा, बेलदौर क्षेत्र के तेलिहार, बीपी मंडल सेतु, बारुण, डुमरी एवं बलैठा गांव के समीप जमींदारी बांध का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने जमींदारी बांध को कोसी कटाव से बचाने के लिए तेलिहार में 590 मीटर, बारुण में 310 मीटर में चलाए जा रहे कटाव निरोधात्मक कार्य एवं तीन बेडवार निर्माण, जबकि डुमरी बलैठा में 590 मीटर भाग में चल रहे कटाव निरोधात्मक कार्य का जायजा लिया। डीएम ने डुमरी एवं बलैठा में चल रहे कटाव निरोधात्मक कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस मौके पर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल- दो के कार्यपालक अभियंता गणेश प्रसाद सिंह, जेई मणिकांत पटेल समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने बाढ़ प्रमंडल के अधिकारियों का ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने किया जेल का निरीक्षण यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार