सदर अस्पताल में नहीं है सीटी स्कैन

खगड़िया। सदर अस्पताल खगड़िया में सीटी स्कैन की सुविधा अब तक नहीं मिल सकी है। विभागीय स्तर पर इसकी कवायद भले ही तेज की गई हो, परंतु जगह उपलब्ध कराने के बाद भी संवेदक द्वारा अब तक सीटी स्कैन केंद्र आरंभ नहीं किया जा सका है, जबकि कोरोना काल में इसकी सख्त आवश्यकता है। खगड़िया में सीटी स्कैन सेंटर संचालन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नियुक्त संवेदक बीते नौ फरवरी को खगड़िया पहुंचकर कार्य स्थल का जायजा लिया। डीएम आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में विभागीय अधिकारी व संवेदक के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर आरंभ करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। स्थल को लेकर चर्चा की गई। जिसके तहत बैठक में तत्काल सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण काउंटर भवन में सीटी स्कैन सेंटर आरंभ करने का निर्णय लिया गया। रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण काउंटर अलग जगह शिफ्ट किया गया। इसके बाद संवेदक द्वारा हल्के फुल्के कार्य किए गए, परंतु अब तक सीटी स्कैन सुविधा अस्पताल में आरंभ नहीं हो सकी है। जबकि मार्च के पहले सप्ताह तक केंद्र चालू हो जाना था। अस्पताल प्रबंधक के अनुसार सीटी स्कैन केंद्र का संचालन संवेदक के स्तर से किया जाना है। जो राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नियुक्त किए गए है। इसे लेकर विभाग को लिखा भी गया है।

तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने किया जेल का निरीक्षण यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार