संभलकर. WFH में मीटिंग करने वालों के साथ ऐसे हो रहा है फ्रॉड, अब इस तरह पकड़े जाएंगे धोखेबाज

कोरोना वायरस की वजह से अधिकतर काम ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं. ऑफिस की मीटिंग से लेकर राजनेताओं की हाई लेवल मीटिंग भी वर्चुअल माध्यम से ही हो रही है. लेकिन, वर्चुअल मीटिंग के इस दौर में साइबर क्रिमिनल भी एक्टिव हैं और अलग-अलग तरीके से लोगों को चंगुल में फंसा रहे हैं. अब साइबर क्रिमिनल वर्चुअल मीटिंग्स में एंट्री ले लेते हैं और गोपनीय जानकारी जुटाकर अलग अलग अपराध को अंजाम देते हैं. ऐसे में कुछ रिसर्चर्स ने 'फेक-बस्टर' (FakeBuster) नाम का एक डिटेक्टर बनाया है, जिससे इस तरह के धोखेबाजों का पता कर लिया जाएगा.

ऐसे में जानते हैं कि क्या है ये फेक बस्टर और यह किस तरह काम करता है. साथ ही जानते हैं कि इसकी वजह से लोगों को किस तरह से फायदा होगा और किस तरह साइबर क्रिमिनल्स को पकड़ा जा सकता है. जानते हैं इस फेक बस्टर से जुड़ी हर एक बात…
किसने बनाया है फेक बस्टर?
पीआईबी की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, आईआईटी (रोपड़), मॉनाश यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया) के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘फेक-बस्टर’ नाम का एक डिटेक्टर बनाया है. इससे ऑनलाइन क्रिमिनल्स को पकड़ा जा सकता है. दरअसल, कई क्रिमिनल्स बिना किसी की जानकारी के वर्चुअल सम्मेलन में घुस जाते हैं, लेकिन इस खास तकनीक के जरिए सोशल मीडिया में भी फरेबियों को पकड़ा जा सकता है, जो किसी को बदनाम करने या उसका मजाक उड़ाने के लिये उसके चेहरे की आड़ लेते हैं.
कैसे करता है काम?
इस तकनीक से पता चल जाएगा कि कौन वेबीनार या वर्चुअल बैठक में गलत तरीके से घुसा है. ऐसी घुसपैठ अक्सर आपके सहकर्मी या वाजिब सदस्य की फोटो के साथ खिलवाड़ करके की जाती है. डीपफेक डिटेक्शन टूल 'फेक-बस्टर'ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से काम करता है. इसे मौजूदा समय में लैपटॉप और डेस्कटॉप में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही अभी इस वक्त फर्जी ऑडियो को पकड़ने की डिवाइस पर भी काम कर रही है.
यह ‘फेक-बस्टर’ सॉफ्टवेयर ऐसा पहला टूल है, जो डीपफेक डिटेक्शन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके लाइव वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के दौरान फरेबियों को पकड़ता है. इस डिवाइस का परीक्षण हो चुका है और जल्द ही इसे बाजार में उतार दिया जाएगा. यह सॉफ्टवेयर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग सॉल्यूशन से अलग है और इसे ज़ूम और स्काइप एप्लीकेशन पर परखा जा चुका है.
लॉकडाउन में करनी है एक्स्ट्रा कमाई तो बिना पैसा लगाए घर से शुरू करें ये काम, पहले दिन से होने लगेगी इनकम

अन्य समाचार