17 लाख लूटकांड में मुंशी समेत दर्जनभर से अधिक पुलिस कस्टडी में

सीतामढ़ी। मेजरगंज बाइक एजेंसी के मुंशी ललन सिंह से 17 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने मुंशी को भी हिरासत में ले रखा है। उसका कहना है कि पूरे मामले के उदभेदन होने तक वह भी अंडर कस्टडी रहेगा और जांच में सहयोग करेगा। बुधवार तक पुलिस ने दर्जनभर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। इस बीच कुछ और कैश मिलने की बात भी पुलिस के सूत्रों ने बताई है। हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस कप्तान और उनकी स्पेशल टीम मीडिया से कोई बात शेयर नहीं कर रही है। पुलिस के एक आधिकारिक सूत्र ने जानकारी दी कि एसपी का कहना है कि केस के उदभेदन के बाद ही मीडिया को जानकारी दी जाएगी। इस केस के उदभेदन के करीब पहुंचने का पुलिस दावा कर रही है। मंगलवार तक आठ लोग पुलिस की हिरासत में थे। वहीं चार-पांच लोग बुधवार को भी हिरासत में लिए गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सबको संदेह के आधार पर ही एक-एक धरा जा रहा है। उनसे कड़ी पूछताछ हो रही है। मुंशी से यह बात भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी रकम को अपने पास क्यों और किन परिस्थितियों में रखा गया था। जब पैसे एजेंसी के थे तो उसको एजेंसी के पास स्थित एसबीआइ ब्रांच में जमा क्यों नहीं किया गया। मेजरगंज में एजेंसी है और पैसे को सीतामढ़ी में लाने का औचित्य पुलिस को समझ नहीं आता। साथ ही जब एजेंसी के मालिक कुंदन सिंह का कहना है कि उन्होंने पैसे अपने एक सुरक्षित ठिकाने पर छुपा रखे थे तो मुंशी को वह ठिकाना बताते हुए उस घर की चाबी देकर पैसे लाने के लिए क्यों भेज दिए। खुद क्यों नहीं गए पैसे लाने। बता दें कि रविवार दोपहर सीतामढ़ी-रीगा रोड में पुनौरा थाना क्षेत्र के खौरवा गांव स्थित एक निजी स्कूल के समीप मेजरगंज हीरो एजेंसी के मुंशी ललन सिंह के हाथ से पैसा से भरा बैग लूट लिया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार