Flipkart Quiz Answers Today 20 May 2021: जानें आज के सभी सवालों के जवाब, जीतें धमाकेदार इनाम

Flipkart Daily Trivia Quiz Answers 20 May 2021: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया (Daily Trivia) शुरू हो गया है. फ्लिपकार्ट क्विज (Flipkart Quiz) भी यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देता है.

अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं, तो फ्लिपकार्ट पर क्विज खेलकर ईनाम जीत सकते हैं. इसके लिए फ्लिपकार्ट की तरफ से डेली ट्रिविया क्विज (Daily Trivia Quiz) पेश की जाती है. यहां यूजर शानदार ईनाम जीतने के लिए सवालों के जवाब दे सकते हैं.
यह क्विज रात 12 बजे शुरू हुई है, जो आज दोपहर 12 बजे तक चलेगी. क्विज में पांच सवाल पूछे जाते हैं. Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होती है. ये क्विज एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूजर्स Game Zone सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं.
यूजर्स Flipkart Quiz का हिस्सा बनकर कूपंस, प्राइज और कई तरह के गिफ्ट जीत सकते हैं. इसके अलावा, पार्टिसिपेंट्स फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत सकते हैं. ध्यान रहे कि क्विज पुरस्कार के पात्र बनने के लिए, प्रतिभागियों को क्विज के सभी सवालों का सही जवाब देना होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज जीतने का मौका मिलता है. इनाम जीतने के लिए यूजर्स को 5 सवालों के जवाब देने होते हैं.
कैसे खेलें Daily Trivia Quiz?
अगर आपने अब तक Flipkart App को इंस्टाॅल नहीं किया है, तो इसे डाउनलोड कर लें. iOS और एंड्राॅयड यूजर दोनों इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. अपने फोन पर Flipkart ऐप खोलें और गेम जोन पर जाएं.
2. अब डेली ट्रिविया बैनर पर या डेली ट्रिविया सर्च करें.
3. गेम में एंटर करें और सभी 5 सवालों के जवाब दें.
खास तौर पर अगर आप क्रिकेट और IPL के शौकीन हैं, तो इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं. 20 May 2021 के लिए फ्लिपकार्ट डेली ट्रिविया क्विज प्लैटफॉर्म पर लाइव हो चुकी है, जानिए इसके जवाब क्या हैं-
Flipkart Daily Trivia Answers Today 20 May 2021
Q 1) Which country has won the most Under-19 Cricket World Cups?
Answer 1 : India
Q 2) Which all-rounder is the captain of the West Indies ODI and T201 team?
Answer 2 : Kieron Pollard
Q 3) Which ISL team was recently acquired by the world's most valuable football group?
Answer 3 : Mumbai City FC
Q 4) Who became the first player to score against 34 clubs in Champions League?
Answer 4 : Lionel Messi
Q 5) Which country ended 2019 as FIFA's top-ranked team with 1765 points?
Answer 5 : Belgium

अन्य समाचार