ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर कोरोना जांच की होगी सुविधा: सीएस

पूर्णिया। कोरोना महामारी ने अब लोगों के जीवन शैली में बदलाव लाना प्रारंभ कर दिया है। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए घरों और कार्यस्थल को हवादार बनाना होगा। हवा निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने की दरकार है। इसके लिए जाली और झरोखा बनाना होगा। वायु संचालन की व्यवस्था नहीं है तो निकासी पंखा (एग्जास्ट फैन) लगाया जा सकता है।

वैसे घर जहां पर्याप्त हवा आने -जाने के लिए क्रॉस वेंटिलेशन की सुविधा नहीं वहां कोरोना वायरस अधिक देर हवा में रह सकता है। उसके संपर्क में आने से व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। हवादार स्थानों के महत्व को रेखांकित किया जा रहा है। घरों, कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन में हवा के बेहतर प्रवाह पर अधिक बल दिया जाना चाहिए। कार्यस्थलों को हवादार बनाना आवश्यक सिविल सर्जन डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि कार्यस्थलों को एसी चलाते समय ध्यान रखना चाहिए। जब एसी चल रहा हो तब भी बाहर की हवा अंदर लाने और वायरस के कणों को कम करने के लिए खिड़कियों और दरवाजे को आधा खुला रखना आवश्यक है। अंदर की हवा को अधिक मात्रा में बाहर करने के लिए एग्जोस्ट फैन लगाने की भी सलाह दी गयी है। कार्यालयों, सभागारों एवं शोपिग मॉल आदि जगहों जहां बाहर से हवा अंदर लाने के माध्यम सीमित होते है। वहां की छतों पर केन्द्रीय फिल्टर लगाना चाहिए। सार्वजनिक परिवहन वाहनों में हवा के प्रवाह बनाना आवश्यक है। सामुदायिक स्तर पर होगी कोरोना जांच सिविल सर्जन डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि कोरोना का फैलाव अब शहर से ग्रामीण इलाके में हो रहा है। इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग संपूर्ण तैयारी कर ली है। इसके लिए अब सामुदायिक स्तर पर भी कोरोना जांच की सुविधा दी जाएगी। मोबाइल टीम भी होगी ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग कोरोना जांच करवा सके। अधिक से अधिक टेस्टिग और संक्रमित मिलने पर आइसोलेट कर उपचार से ही ग्रामीण इलाके में संक्रमण के फैलाव पर रोकथाम संभव है। इसके लिए विभाग ने कमर कस ली है। अब आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना है। रैपिड एंटीजन की सुविधा अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तक ले जाने की योजना है। संक्रमित व्यक्ति की निगरानी के लिए ऑक्सीमीटर से जांच आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। केंद्रों में ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवा कर सेवा विस्तार किया जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता को एन 95 मास्क भी प्रदान किया जा रहा है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार