जिले के 18 प्रखंडों में कई जगहों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित

मधुबनी। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन भी लगातार कवायद में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बीते 20 मई को जिले के जिन 18 प्रखंड क्षेत्रों में जिन-जिन जगहों पर कोरोना संक्रमित मरीज मिला उन क्षेत्रों को जिला पदाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस सबंध में जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने आदेश जारी कर दिया।

बीते 20 मई को बाबूबरही प्रखंड में तीन पुरुष, बासोपट्टी प्रखंड में एक महिला, बेनीपट्टी प्रखंड में चार पुरुष एवं तीन महिला, बिस्फी प्रखंड में दो पुरुष एवं तीन महिला, हरलाखी एवं जयनगर प्रखंड में एक-एक पुरुष, झंझारपुर प्रखंड में सात पुरुष एवं दो महिला, कलुआही प्रखंड में दो पुरुष एवं दो महिला, खजौली प्रखंड में चार पुरुष एवं दो महिला, लदनियां प्रखंड में दो पुरुष, लखनौर प्रखंड में एक महिला, खुटौना प्रखंड में चार पुरुष एवं चार महिला, लौकही प्रखंड में छह पुरुष एवं छह महिला, मधवापुर प्रखंड में दो पुरुष एवं एक महिला, मधेपुर प्रखंड में नौ पुरुष एवं आठ महिला, पंडौल प्रखंड में एक पुरुष एवं एक महिला, रहिका प्रखंड में 10 पुरुष एवं छह महिला और राजनगर प्रखंड में छह पुरुष एवं तीन महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिला था। इस प्रकार उक्त प्रखंडों में महज एक दिन में ही 104 महिला व पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उक्त तिथि को उक्त प्रखंडों में जिन जगहों पर कोरोना संक्रमित मरीज मिला था उन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

---------------------- इन क्षेत्रों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित : बाबूबरही प्रखंड के धमौरा, बासोपट्टी प्रखंड के सेलीबेली, बेनीपट्टी प्रखंड के जगत, बिरौली, बेनीपट्टी, बसैठ व कैथाही, बिस्फी प्रखंड के रघौली वार्ड नंबर-सात आठ व दस, एवं परसौनी, हरलाखी प्रखंड के जिरौल, जयनगर प्रखंड के जयनगर, झंझारपुर प्रखंड के झंझारपुर वार्ड नंबर-दो, अररिया संग्राम, सिजौलिया, परतापुर, कलुआही प्रखंड के लोहा, इनरवा व मलमल, खजौली प्रखंड के लक्ष्मीपुर, पाली, सुक्की, मकुनमा व एकडारा, लदनियां प्रखंड के कविलासा व लदनियां, लखनौर प्रखंड के बेलौंचा, खुटौना प्रखंड के खुटौना, उधवा बाजार, बरैल, नारायणपुर, लौकहा, वीरपुर व सतधर, लौकही प्रखंड के भड़फोड़ी, मधवापुर प्रखंड के पकड़साम व लोरिका, मधेपुर प्रखंड के मधेपुर, भगवानपुर व सुंदर वार्ड नंबर-चार, पंडौल प्रखंड के पंडौल व जमुआरी, रहिका प्रखंड के परिहारपुर, मधुबनी, खिरहर, बरैल, जगतपुर, रसीदपुर, बड़ा बाजार मधुबनी, राजनगर प्रखंड के गौरीमेरन, कोरहिया, रही उत्तर, राजनगर, चकदह, गोसाईं टोल, लक्ष्मीपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
-------------- ईपिसेंटर के तीन किमी परिधि वाले क्षेत्र को बनाया गया कंटेनमेंट जोन : जिन जगहों का कोरोना संक्रमित मरीज मिला उस जगह को ईपिसेंटर घोषित करते हुए उसके तीन किमी परिघि वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोना बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन स्थित प्रत्येक 50 घरों को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक घर के सदस्यों का स्क्रीनिग किया जाएगा। प्रत्येक एक हजार की आबादी पर एक चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का आदेश डीएम ने सिविल सर्जन को दिया है। कंटेनमेंट जोन के अधीन आने वाले प्रत्येक घर के प्रत्येक व्यक्ति को होम क्वारंटाइन में रहने एवं थ्री लेयर वाले मास्क का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है। कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य एवं आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कंटेनमेंट जोन को लेकर डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। कंटेनमेंट जोन संबंधी निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार