आक्सीजन प्लांट के लिए जमुई अस्पताल में भूमि का चयन

जमुई। जिलाधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीएचएस की बैठक हुई। जिसमें प्रखंड, अनुमंडल एवं जिलास्तरीय अस्पतालों को ऑक्सीजन के मामले में समृद्ध बनाने का निर्णय लिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जमुई सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए भूखंड का चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही इस प्लांट का कार्यारंभ होगा। उन्होंने इससे सम्बंधित कार्य के प्रगति पर रहने की बात कही। कहा कि जिले के कोरोना हॉस्पिटल के अलावा प्रखंड, अनुमंडल और जिलास्तरीय अस्पतालों में अतिरिक्त शैय्या की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ अन्य आधारभूत ढांचे को और अधिक सुदृढ़ किया जाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां 598 बेड, 72 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, 325 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 120 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। अस्पतालों को 97 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 272 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 279 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है। अस्पतालों के आधारभूत ढांचे को और समृद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया। कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट और अलीगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो, खैरा, गिद्धौऱ एवं सिकंदरा, रेफरल अस्पताल चकाई, झाझा एवं लक्ष्मीपुर तथा सदर अस्पताल जमुई के लिए पांच-पांच डी टाइप कुल 50 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कुल 20 का क्रय कर सम्बंधित निर्णय के आलोक में नामित चिकित्सालयों को उपलब्ध कराना है। जिला परिषद अध्यक्ष विनीता प्रकाश, डीडीसी आरिफ अहसन, सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा समेत कई सम्बंधित अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार भी रखे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार