उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 20 दिन में 2044 बच्चे हुए संक्रमित

उत्तराखंड में महामारी कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य में 20 दिनों में 1, 22,949 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. स्टेट कोविड कंट्रोल रूम के मुताबिक, उत्तराखंड में इस साल 1 से 20 मई के बीच 9 साल से कम उम्र के 2044 बच्चे 10-19 साल के 8661 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए. उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ अमित नेगी के अनुसार, 20 दिनों में 1,22,849 लोग इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड-19 महामारी के चलते अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए शिक्षा रोजगार की एक योजना की घोषणा की. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ऐसे बच्चों को 21 साल की आयु तक मुख्यमंत्री वात्सल्य नामक योजना के तहत प्रतिमाह 3 हजार रुपये का भत्ता प्रदान किया जाएगा.

अन्य समाचार