भारत में लॉन्च होने से पहले उठने लगी PUBG के बैन की मांग, PM Modi को इस नेता ने लिखी चिट्ठी

PUBG Mobile India ने हाल ही में भारत में Battlegrounds Mobile India नाम से वापसी की है. इस गेम के प्री रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. इस गेम के वापसी करने से जहां एक ओर इसके चाहने वाले काफी खुश दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर इसको बैन करने को लेकर भी आवाजें उठने लगी है. अरुणाचल प्रदेश के एमएलए निनॉन्ग इरिंग ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत लिखकर Battlegrounds Mobile India गेम को बैन करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस गेम का उद्देश्य सरकार और नागरिकों को दोखा देना है और इसके साथ ही इस गेम को लॉन्च कर के इकी डेवलपर कंपनी क्राफ्टन भारतीय कानून को दरकिनार कर रहे हैं.

बता दें कि अभी Battlegrounds Mobile India के लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा होना अभी बाकी है. लेकिन कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर के जरिए इसके प्री-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. यह गेम PUBG Mobile India का नया डिजाइन है जिसे सरकार ने पिछले साल डेटा प्राइवेसी के चक्कर में दूसरे गेम और ऐप्स के साथ बैन कर दिया था.
MLA ने अपने लेलर में क्या कहा
पासीघाट वेस्ट असेंबली का प्रतिनिधित्व करने वाले इरिंग ने कहा, “यह मात्र एक भ्रम है और उसी गेम में मामूली संशोधन कर के उसे दोबारा लॉन्च करने और बच्चों सहित हमारे लाखों नागरिकों के डेटा को कलेक्ट कर के उसे विदेशी कंपनियों और चीनी सरकार को देने की एक चाल है.” उन्होंने ट्विटर पर अपने तीन पन्नों के खत की एक प्रति भी पोस्ट की, जिसे शुरू में IGN इंडिया ने रिपोर्ट किया था.
Requested @PMOIndia @narendramodi ji to not allow Chinese deception #BattlegroundsMobileIndia. It is a big threat to security of India & privacy of our citizens and a way to circumvent & disregard our laws.@AmitShah #IndiaBanBattlegrounds #NationFirst #AatmaNirbharBharat @ANI pic.twitter.com/H8nzUJ4aRk
- Ninong Ering (@ninong_erring) May 22, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
बता दें कि पिछले साल सितम्बर में भारत द्वारा PUBG Mobile India को बैन करने के बाद क्राफ्टन ने चीन के टेंसेंट गेम्स से भारत में गेम को पेश करने के लिए पब्लिशिंग और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स को ले लिया था. हालांकि कंपनी अभी भी अन्य देशों में पब्लिशर औ डिस्ट्रिब्यूटर है. इरिंग ने कहा कि सीनियर मैनेजमेंट समेत क्राफ्टन के सभी भारतीय कर्मचारी टेंसेंट के पुराने एम्पलॉई हैं जिसे चमत्कारिक रूप से क्राफ्टन द्वारा काम पर रख लिया गया और वे Battlegrounds Mobile India पर काम कर रहे हैं.
Nodwin Gaming के टेंसेंट से हैं संबंध
इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किए गए गेम के URL से पता चलता है कि यह PUBG Mobile India का रिलॉन्च है. इरिंग ने हाल ही में क्राफ्टन से इन्वेस्टमेंट पाने वाली कंपनी Nodwin Gaming पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी टेंसेंट के साथ साझेदारी है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि Nodwin पाकिस्तान में भी अपनी सर्विस दे रहा है और वहां इसकी लोकल टीम मौजूद है. उन्होंने आगे कहा कि, ”क्राफ्टन की टेंसेंट के साथ गहन साझेदारी है और वो अब Nodwin Gaming में इन्वेस्टर है जो टेंसेंट के साथ मिलकर काम करती है.”
MLA ने आगे कहा कि उनके द्वारा बताई गई बातों से यह पता चलता है कि Battlegrounds Mobile India साधारण तौर पर PUBG Mobile का रिलॉन्च है. उन्होंने कहा कि गेमप्ले फीचर और अन्य चीजें लगभग पहले जैसी होंगी. क्राफ्टन ने रिलॉन्च गेम में मैप को भी PUBG से लिया है और इसमें हथियार भी पहले वाले ही होंगे बस उनके नाम बदल दिए जाएंगे.
नागरिकों के डेटा को कलेक्ट करने का नया तरीका
इरिंग का मानना है कि गेम को रिनेम कर के भारत में घुसने का यह टेसेंट का तरीका है जिससे वो भारतीय नागरिकों का डेटा कलेक्ट कर सके. उन्होंने कहा कि इस गेम की प्राइवेसी पॉलिसी कहती है जहां इसके डेटा को भारत और सिंगापुर में स्टोर किया जाएगा लेकिन गेम सर्विस को ऑपरेट करने और लीगल रिक्वायरमेंट्स को मीट करने के लिए इसे अन्य देशों में भी ट्रांसफर किया जा सकता है. इरिंग ने आगे कहा कि लॉन्च अनाउंसमेंट को भी क्राफ्टन के IPO के लॉन्च के साथ सोच-समझ कर पेश किया गया है जिससे टेंसेंट को डायरेक्टली फायदा मिल सके.
उन्होंने आगे इस ओर भी इशारा किया कि अगर PUBG Mobile को दोबारा रिलॉन्च की अनुमति मिलती है तो यह TikTok और We-Chat जैसी कंपनियों को भी दोबारा भारत में प्रवेश करने के लिए रास्ता खोल सकती है. इरिंग ने आगे कहा कि यह लॉन्च ‘एडिक्शन, हार्म और डेथ’ को भी बढ़ावा दे सकता है जिसे पहले भी रॉयल गेम में देखा गया है.
Jio का शानदार ऑफर, इन 6 प्लांस पर पाएं डबल वैलिडिटी, डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
ये मोबाइल ऐप पल्स Oximeter को कर सकता है रिप्लेस, बताता है प्लस और ब्लड रेट

अन्य समाचार