Android स्मार्टफोन में WhatsApp Status के फोटो-वीडियो को डाउनलोड कैसे करें



व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज लगभग हर व्यक्ति करता है। हम इस प्लेटफॉर्म से सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही नहीं बल्कि वीडियो और ऑडियो भी भेज सकते है। साथ ही हम अपने अकाउंट में स्टेटस भी लगा सकते है जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम में स्टोरी लगते है वैसे।
लेकिन क्या होता है कि कई बार हम किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को देखते है और वो वीडियो या फोटो आपको बहुत अच्छा लग जाता है तो हम चाहते है कि उस वीडियो को डाउनलोड करें, इसके लिए हम उसको मैसेज करते है या कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करते है या अगर फोटो है तो उसका स्क्रीनशॉट लेते है। लेकिन आज हम आपको एक सबसे आसान तरीका बताएंगे जिससे आप WhatsApp Status के वीडियो या फोटो को डाउनलोड कर सकें।
Telegram में मोबाइल नंबर कैसे हाइड करें
अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें
नीचे हमने 7 बहुत सरल से Steps बताए है, आप इनको फॉलो करके आसानी से किसी भी WhatsApp Status के वीडियो या फोटो को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
Step 1: अपने Android स्मार्टफोन पर Google Files ऐप को डाउनलोड करें।
Step 2: ऐप के ऊपरी बाएँ कोने में मेनू आइकन पर टैप करें।
Step 3: अब "Setting" पर टैप करें और "show hidden files" के सामने टॉगल करें।
Step 4: अपने डिवाइस के File Manager पर जाएँ
पैन कार्ड में नाम कैसे सही करें, जानिए Step By Step पूरा प्रोसेस
Step 5: अब Internal storage>WhatsApp>Media>Statuses पर जाएँ।
Step 6: आपके द्वारा देखी गई सभी Status फ़ोल्डर में दिखाई देगी, वांछित फोटो या वीडियो पर टैप करें।
Step 7: सेलेक्ट किए गए आइटम पर लॉन्ग प्रेस करें और इसे अपने पसंद के लोकेशन पर सेव कर दें, उदाहरण के लिए कैमरा, व्हाट्सएप इमेज, डाउनलोड इत्यादि।
व्हाट्सएप पर भूल से भी न करें ये गलतियाँ, वरना जाना पड़ सकता है जेल
ये स्टेप्स एक Android डिवाइस से दूसरे में अलग हो सकते हैं। ज्यादातर मामलों में, जैसे ही आप फाइल मैनेजर खोलेंगे, आपको स्क्रीन पर व्हाट्सएप मीडिया फोल्डर मिल जाएगा। उम्मीद करते है कि आपको इससे जरूर मदद मिलेगी।
source: gizbot.com

अन्य समाचार