आप भी हराएं, नकारात्मक विचारों से रहें दूर

मुंगेर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर के प्रबंधक उमेश कुमार कोरोना की जंग जीत गए । उन्होंने बताया कि अपनी ड्यूटी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में रहने के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। कोरोना की जांच कराई तो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया। रिपोर्ट जानकर थोड़ी घबराहट महसूस हुई। लेकिन हौसले को बुलंद रखा । होम क्वरंटाइन में रहकर ईश्वर की कृपा और घर वालों के सहयोग से कोरोना को मात दी । इस दौरान चिकित्सक के निर्देशों का सभी पालन किया । उन्होंने कहा कि यदि आप स्वस्थ है तो लापरवाही नहीं बरतें । इसके बावजूद भी यदि बीमार पड़ जाते हैं तो बीमारी से घबराएं नहीं । नकारात्मक विचारों को मन मे नही आने दें । सकारात्मक ऊर्जा और ²ढ़ इच्छाशक्ति बनाये रखें। कोरोना कुछ नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि 14 दिन होम क्वरंटाइन में रहकर मैंने कोरोना को मात दी । आज स्वस्थ होकर ड्यूटी धर्म का पालन कर समाज के लिए काम कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि यदि कोरोना हो गया हो तो घबराए नहीं। चिकित्सक की सलाह लें। साथ ही घरेलू नुक्से का प्रयोग करें। नकारात्मक विचार नहीं आने दे। कोरोना पर आप आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार