LIVE| देश में पिछले 24 घंटों में 2.22 लाख नए COVID केस, 4454 मौतें

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन मृत्यु दर अभी भी ज्यादा बना हुआ है. कोविड के बाद देश के कई हिस्से घातक ब्लैक फंगस (म्यूकोमाइकोसिस) का सामना कर रहे हैं.

केरल विधानसभा में न​वनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की।
पिछले 24 घंटे में कोरोना की 9,42,722 वैक्सीन लगाई गईं
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 9,42,722 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,60,51,962 हुआ.
देश में पिछले 24 घंटों में 2.22 लाख नए COVID केस, 4454 मौतें
भारत में COVID19 के 2,22,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हुई. 4,454 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई है.
कल कोरोना वायरस के लिए 19,28,127 सैंपल टेस्ट किए गए
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,28,127 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,05,36,064 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: ICMR
नारदा केस: CBI ने HC के हाउस अरेस्ट आदेश को SC में चुनौती दी
सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट के नारदा केस में 4 TMC नेताओं को हाउस अरेस्ट में रखने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
सागर राणा हत्या मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी
छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा हत्या मामले की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच करेगी.
एप्पल ने 2021 के आईपैड प्रो के लिए जारी किया 5जी आईपैडओएस अपडेट
साल 2021 के आईपैड प्रो के यूजर्स अब 5जी पर आईपैडओएस को अपडेट, डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे. यह एक ऐसा फीचर है, जिसे एप्पल पहले आईफोन 12 के साथ पेश कर चुका है. 5जी समर्थित आईफोन्स को पेश करने के साथ एप्पल ने आईफोन 12 के यूजर्स के अलग से एक ऑप्शन को शामिल किया था, जिसके तहत 5जी सेल्युलर नेटवर्क के संपर्क में आते ही ये आईओएस अपडेट्स को डाउनलोड कर पाएंगे.
ब्लैक फंगस: इंजेक्शन की कालाबाजारी के 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरोना की दूसरी लहर में अब ब्लैक फंगस की दवाइयों की कालाबाजारी के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला नोएडा से सामने आया है, जहां ब्लैक फंगस की दवाई की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसमें अपोलो फार्मेसी के सुपरवाइजर का नाम भी शामिल है. पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अपोलो अस्पताल में सुपरवाइजर के द्वारा आवश्यक इंजेक्शन ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाली दवा की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपियों को सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल के पास से गिरफ्तार किए हैं. इनके कब्जे से कब्जे से 2 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं.
विदेश मंत्री जयशंकर US पहुंचे, समकक्ष ब्लिंकेन से मिलेंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर 5 दिनों के US दौरे पर न्यू यॉर्क पहुंच गए हैं. जयशंकर UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अपने समकक्ष एंटनी ब्लिंकेन से मुलाकात करेंगे.

अन्य समाचार