ये स्मार्टफोन इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड फोन बना, जानें क्या है फोन में खास

Redmi 9A को भारत और चीन में सबसे ज्यादा खरीदा गया है. इस फोन की कीमत भारत में 7350 रुपये है. कम बजट की वजह से भी ये फोन ज्यादा बिका है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.

एंड्रॉयड फोन के मामले में भले ही सैमसंग और वनप्लस का बड़ा नाम हो लेकिन इन सभी को पीछे छोड़ते हुए शाओमी का Redmi 9A इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन बन गया है. काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की पहली तिमाही में दुनियाभर में इस फोन को सबसे ज्यादा खरीदा गया. ये फोन सबसे ज्यादा भारत और चीन में खरीदा गया है. आइए जानते हैं क्या है इस फोन के फीचर्स जिसके दम पर इस फोन ने यूजर्स का इतना प्यार बटोरा है.
स्पेसिफिकेशंस Redmi 9A फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 11 पर काम करता है. फोन MediaTek Helio G25 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3 GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
कैमरा और बैटरी Redmi 9A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है, जिसमें f / 2.2 लेंस है. फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है और यह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है. मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी-ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.
Realme C11 से है मुकाबला Redmi 9A का मुकाबला रियलमी के C11 स्मार्टफोन के साथ है. रियलमी C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट के साथ आता है. रियलमी का यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 7,499 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं.

अन्य समाचार