यास ने दिलाई गर्मी से राहत, तेज हवा के साथ हुई बारिश

सुपौल। मंगलवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई। चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से हुई इस बारिश ने लोगों को तीन दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत दी है। वैसे मौसम विभाग द्वारा इसको लेकर पूर्व में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। इधर तीन दिनों से लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। तेज धूप के कारण गर्मी चरम पर थी। सोमवार की रात तो उमस इतनी थी कि ना लोगों को घर में चैन था और ना ही बाहर आराम। हालांकि रात से आसमान में बादल छाने शुरू हो गए थे। बादल छाए रहने के कारण उमस और बढ़ गई थी। मंगलवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई तो मौसम सुहाना हो गया। पिछले दिनों से निकल रही धूप से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली। लगभग दो घंटे तक बारिश होती रही। सुबह के समय हुई इस बारिश से शहर में आमलोगों को परेशानी यह रही कि लॉकडाउन के कारण बाजार में दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया गया है। 11 बजे के करीब दुकानें बंद हो जाती हैं। सुबह आठ बजे के आसपास बारिश हुई जो दस बजे समाप्त हुई। बारिश के कारण लोग बाजार से जरूरी के सामान नहीं खरीद पाए।


दूसरी ओर यास को लेकर जिस तरह का पूर्वानुमान जारी किया गया है उसके मुताबिक बुधवार और गुरुवार को भी तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को हुई बारिश से भले ही किसानों को फायदा पहुंचा है लेकिन अगर तेज हवा के साथ बारिश होती है तो फसलों को नुकसान होगा। किसानों का कहना है कि इस बारिश से आम और लीची की फसल को फायदा हुआ है। अगर हवा के साथ बारिश होती है तो इन दोनों फसलों को नुकसान तो होगा ही साथ ही मूंग और मक्का की फसल भी बर्बाद होगी। त्रिवेणीगंज प्रखंड के बाजितपुर के किसान शैलेंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मक्का की फसल पक गई है अगर कटाई नहीं की जाती तो दाने में अंकुरण हो जाता इसलिए कटाई शुरू करवा दी है। कहा कि इसके लिए 36 सौ रुपये में तिरपाल खरीद कर मंगवाया है। तोड़ी गई बालियों को उससे ढंककर रखा जा रहा है। अगर बारिश होती रही तो नुकसान बढ़ जाएगा। यास का प्रभाव कम से कम हो किसान इसकी कामना कर रहे हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार