आज से घर-घर बंटेगी कोरोना में कारगर आइवरमेक्टिन टैबलेट

हल्द्वानी। शहर में बुधवार से शासन की पहल पर आइवरमेक्टिन टैबलेट बांटने का अभियान शुरू होगा।जिसके लिए बीएलओ को प्रशिक्षण देने के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से टैबलेट के पैकेट तैयार कर लिए गए हैं। शहर में हर व्यक्ति तक दवा के यह पैकेट पहुंचाए जाएंगे।

उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि शहर में आइवरमेक्टिन टैबलेट के वितरण के लिए सरस मार्केट में केन्द्र बनाया गया है। हर घर प्रत्येक व्यक्ति तक टैबलेट के पैकेट पहुंचाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पैकेट तैयार कर लिए गए हैं। साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में तैनात बीएलओ को टैबलेट के पैकेट घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके लिए मंगलवार को उन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कोरोना में कारगर आइवरमेक्टिन टैबलेट को सरकार ने हर व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को 6 टैबलेट दी जाएंगी। जिससे उन्हें तीन दिन तक सुबह शाम लेना होगा। इसके साथ ही बच्चों को तीन टैबलेट दी जाएंगी। जिसे उन्हें शाम के वक्त तीन दिन तक लेना होगा। 2 से 10 साल के बच्चों को यह टैबलेट डाक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों को यह टैबलेट नहीं दी जाएगी।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार